1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन की डबल सेंचुरी से ठाकरे 'क्लीन बोल्ड'

५ मार्च २०१०

सचिन तेंदुलकर की जी भर कर आलोचना करने के बाद अब शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे अब उनकी प्रशंसा में कसीदे गढ़ रहे हैं. शायद सचिन की 200 रन की नाबाद पारी का ही जादू है कि बाल ठाकरे अब उन्हें भारत रत्न बता रहे हैं.

https://p.dw.com/p/MKfZ
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरेतस्वीर: UNI

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ग्वालियर वनडे में सचिन तेंदुलकर ने अदभुत खेल का प्रदर्शन करते हुए 200 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसके बाद दुनिया भर ने सचिन को सलाम ठोंका था. बाल ठाकरे भी इसी भीड़ में खड़े नज़र आ रहे हैं. बाल ठाकरे ने कहा, "देश की 100 करोड़ आबादी सचिन को पहले ही भारत रत्न के ख़िताब से नवाज़ चुकी है."

Sachin Tendulkar
सबका सलाम क़बूलतस्वीर: UNI

हालांकि पार्टी मुखपत्र सामना में सचिन की तारीफ़ करते हुए भी बाल ठाकरे महाराष्ट्र का उल्लेख करना नहीं भूले. "शिवाजी महाराज रणभूमि पर मुग़लों को हराया करते थे, सचिन क्रिकेट भूमि पर एक योद्धा हैं. ऐसे योद्धा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही पैदा होते हैं. शिवाजी तलवार लहराते थे, सचिन बल्ले को लहराते हैं."

बाल ठाकरे ने कहा है कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए सचिन तेंदुलकर को किसी अनुशंसा की ज़रुरत नहीं है. वह पहले से ही भारत रत्न हैं. बाल ठाकरे का सचिन को सिर आंखों पर बैठाना कई लोगों को हैरान करेगा क्योंकि पिछले साल के आख़िरी महीनों में तेंदुलकर की एक टिप्पणी को लेकर वह उन पर शाब्दिक बाणों की बरसात कर रहे थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 साल पूरे करने के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि वह एक भारतीय पहले हैं और मराठी बाद में. लेकिन बाल ठाकरे को तेंदुलकर की टिप्पणी नागवार गुज़री थी और उन्होंने तेंदुलकर को क्रिकेट की पिच ही रहने और राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़