1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका टीम का भारत दौरा अधर में

२३ जून २०११

श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को भारतीय अधिकारियों के साथ श्रीलंका में होने वाले टी20 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी पर हो रही बैठक टाल दी है. साथ ही टीम के भारत दौरे पर भी फैसला नहीं हो सका.

https://p.dw.com/p/11iDK
A Sri Lankan cricket fan waves his country's flag before the start of the ICC Cricket World Cup match between Sri Lanka and Canada in Hambantota, Sri Lanka, Sunday Feb. 20, 2011. (Foto:Andres Leighton/AP/dapd)
आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में एसएलपीएलतस्वीर: dapd

श्रीलंकाई टी20 टूर्नामेंट पर भारत के साथ मतभेद के कारण श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष डीएस डीसिल्वा और सचिव निशांत रणतुंगा ने टीम के भारत दौरे के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका में होने वाले टी20 टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ी भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ है.

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. श्रीलंका भारत के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. और भारत का वित्तीय दबदबा श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य की कुंजी है.

प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल समेत भारत के 12 खिलाड़ी श्रीलंकाई प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में खेलने की अनुमति चाहते थे. बीसीसीआई ने कहा कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आयोजित नहीं कर रहा है इसलिए भारत के किसी खिलाड़ी को इसमें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीसीसीआई का कहना है कि सिंगापुर समरसेट एंटरटेनमेंट वेंचर इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जिसके ललित मोदी के साथ संपर्क हैं.

श्रीलंका के खेल मंत्री महिंद्रा अलुथगामागे ने उम्मीद जताई है कि ये मतभेद जल्द दूर कर लिए जाएंगे. उन्होंने टूर्नामेंट के साथ मोदी के जुड़े होने की खबर खारिज भी की है. सात टीमों वाला एसएलपीएल 19 जुलाई से 4 अगस्त तक कोलंबो में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें