1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही शादी से पुलिस की नाक में दम

२१ अप्रैल २०११

ब्रिटेन में शाही शादी है. बेशक कोई आम बात नहीं है. इसलिए पुलिस की मुसीबत भी आम नहीं है. आतंकवादियों से लेकर आयरिश विद्रोहियों और दीवाने शरारती तत्वों तक, जाने कौन कौन पुलिस वालों का चैन छीन रहा है.

https://p.dw.com/p/111Zk
SOUVENIR Kate and William Wedding London, 01, 04, 2011 Wedding Prince William Kate Middleton souvenirs Copyright TOPPRESS Austria - 20110401_PD3596
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अगले हफ्ते केट मिडलटन से शादी कर रहे हैं. इस मौके पर लंदन की गलियों में लाखों लोगों के निकलने की संभावना है. ये लोग 29 अप्रैल को वेस्टमिन्स्टर से आते और जाते वक्त दूल्हा दुल्हन को बधाई देना चाहेंगे.

कौन क्या कर जाएगा

यह विशाल भीड़ सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील मुद्दा बन गई है. क्योंकि पुलिस जानती है कि जरूरी नहीं कि भीड़ में जमा सारे लोग शाही परिवार के शुभचिंतक ही हों. इस मौके पर पूरी दुनिया की आंखें लंदन की ओर लगी होंगी. इसलिए यह जगह आतंकवादियों, उग्रवादियों और शरारती तत्वों के लिए भी मौके की जगह बन गई है.

epa02687733 Royal wedding souvenir spoons are pictured at a store in London, Britain, 14 April 2011. Sales in stores and online of everything Will and Kate are selling in the lead up to the royal wedding. London is bracing itself for the Royal Wedding of Prince William and Kate Middleton at Westminster Abbey on 29 April. EPA/ANDY RAIN
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंदन पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ब्रायन पैडिक अपने मौजूदा साथियों की मुसीबत को अच्छी तरह समझ सकते हैं. वह कहते हैं, "पब्लिसिटी चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है. वे लोग किसी भी अंतरराष्ट्रीय घटना को सुर्खियां पाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसे भी लोग हैं जो शाही परिवार को लेकर दीवाने हैं. कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें विलियम को अपने लिए बचाने का यह आखिरी मौका लगेगा. और फिर ऐसे भी होंगे जो सबसे बुरे हैं, यानी कि आतंकवादी."

हर कोई मुस्तैद

ब्रिटेन इस वक्त खतरनाक हमले के दूसरे स्तर की चेतावनी पर है और पुलिस के लिए आतंकवादी हमले का खतरा सबसे बड़ा है. 2005 में लंदन के यातायात पर हुए आतंकी हमले के बाद से पुलिस इस तरह की कई साजिशों का पर्दाफाश कर चुकी है. हालांकि पुलिस के मुताबिक ऐसे कोई सबूत हासिल नहीं हुए हैं जो बताएं कि आतंकवादी शाही शादी को निशाना बनाने की तैयारी में जुटे हों.

ARCHIV - Britain's Prince William (R) and Kate Middleton (L) pose for photographs during a photocall to mark their engagement in the State Rooms of St James's Palace in London, Britain, 16 November 2010. Prince William, second in line to the throne, is to marry his long-term girlfriend Kate Middleton next Spring or Summer and lives in north Wales, where he is serving with the RAF. Photo: EPA/STR (zu dpa Jahreschronik - Die wichtigsten Ereignisse des Jahres 2010) +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन अफसरों ने पोशीदा कार्रवाइयां शुरू कर दी हैं. विस्फोटकों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. शादी के दिन पांच हजार पुलिसकर्मी लंदन के चप्पे चप्पे पर पहरा दे रहे होंगे.

पुलिस के लिए सलाहकार के तौर पर काम करने वाली संस्था स्ट्रैटफोर के उपाध्यक्ष स्कॉट स्टीवर्ट बताते हैं, "लंदन को जिहादियों की फसल के लिए बढ़िया मैदान माना जाता है. यह धमकी जमीन के नीचे भी मौजूद रहती है. और पुलिस वालों के जहन में इस वक्त यही चल रहा होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी