1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शनि में भयंकर अंतरिक्ष तूफान

८ जुलाई २०११

शनि ग्रह इस वक्त भंयकर तूफानों में घिरा हुआ हैं. तूफान बीते साल दिसंबर से जारी हैं. अंतरिक्ष तूफानों से अब तक इतनी ऊर्जा निकल चुकी है कि इससे इंसान की अगले 2,000 साल की ऊर्जा की मांग पूरी हो जाती.

https://p.dw.com/p/11rGG
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ऑस्ट्रियन एकेडमी ऑफ साइंस के मुताबिक अंतरिक्ष के इन तूफानों में शनि का ज्यादातर हिस्सा घिरा हुआ है. आठ धरतियों को मिलाने से जितना बड़ा इलाका बनेगा, शनि का उतना ही बड़ा हिस्सा तूफान की चपेट में है. विज्ञान जगत की ब्रिटिश पत्रिका नेचर में छपे ताजा लेख के मुताबिक तूफान करीब पूरे शनि ग्रह पर पसरा हुआ है.

मुख्य रिसर्चर जॉर्ज फिशर कहते हैं, "और अब, खोज के सात महीने बाद पता चला है कि तूफान की चपेट में 4 अरब वर्गमीटर का इलाका है. यह धरती के धरातल का आठ गुना है." फिशर के मुताबिक तूफान शनि में होने वाले मौसमी बदलाव का हिस्सा हैं. धरती से कम से कम 1.2 अरब किलोमीटर दूरी पर परिक्रमा कर रहे शनि में मौसम बदल रहा है.

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 08.07.2011 और कोड 1378 हमें भेज दीजिए ईमेल के जरिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन जगहों पर अत्यधिक उग्र तूफान है, वहां प्रति सेकेंड 10 से ज्यादा बार बिजली चमक रही है. अध्ययन के लिए वैज्ञानिक उपग्रह कैसिनी का सहारा ले रहे हैं. कैसिनी योजना खास तौर पर शनि के अध्ययन पर केंद्रित है. अमेरिकी एजेंसी नासा ने भी शनि पर उग्र अंतरिक्ष तूफान होने की पुष्टि की है.

रिसर्च के सह लेखक और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के एंड्रू इंगेरसोल कहते हैं, "शनि पर कई सालों को झुनझुनाहट के साथ शांत मौसम दिखाई पड़ता है. फिर यही अचनाक उग्र ढंग से फूट पड़ता है."

अभी यह साफ नहीं है कि तूफान और बिजली कड़कने के साथ बारिश हो रही है या नहीं. अगर बारिश के संकेत मिले तो शनि में जीवन की उम्मीदें जगेंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें