1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वोल्फ्स्बुर्ग को राहत की सांस

२५ अप्रैल २०११

वोल्फ्सबुर्ग को बुंडेसलीगा में रविवार की जीत के बाद थोड़ी राहत महसूस हुई. उन्होंने कोलोन को 4-1 से हरा दिया. इसी के साथ उन्हें जीवनदायी 3 अंक मिल गए.

https://p.dw.com/p/113Nw
वोल्फ्सबुर्ग को राहत मिलीतस्वीर: picture-alliance/dpa

टीम के लिए मारियो मांडत्सुकिच और अशकान देजागाह ने दो-दो गोल दागे और फिलिक्स मागाथ को पिछले पांच मैचों में पहली जीत दिलवाई.

वोल्फ्सबुर्ग अब भी 16वें नंबर ही है लेकिन ताजा जीत के साथ उसके पास बोरुसिया म्योन्शनग्लाडबाख और सेंट पाउली से तीन अंक ज्यादा हैं लेकिन वह अभी भी फ्रैंकफर्ट आइनट्राख्ट से दो अंक नीचे है.

16 वें नंबर की टीम को दूसरी लीग में तीसरे नंबर की टीम पर खेलना पड़ता है. कोलोन के खिलाफ खेलते हुए मांडत्सुकिच ने 14वें मिनट में पहला गोल किया. फिर 39 वें दूसरा गोल दाग दिया. इसके एक ही मिनट बाद कोलोन के सेबास्टियान फ्रायस ने एक गोल दागा और कोलोन के लिए उम्मीद जगाई लेकिन देजागाह ने इस पर पानी फेर दिया.

Fußball, 1. Bundesliga, Saison 2010/11, 31. Spieltag, 1. FC Nürnberg - 1. FSV Mainz 05 Flash-Galerie
माइंज न्यूरेम्बुर्ग का मैच शून्य पर ड्रॉतस्वीर: picture-alliance/dpa

फिलिप मागाथ ने कहा कि इस जीत से टीम को थोड़ा विश्वास मिला. "जीतना बहुत जरूरी था. उम्मीद है कि इससे हम थोड़े शांत होंगे. मुझे टीम के संघर्ष का उत्साह देख कर बहुत खुशी हो रही है."

वहीं कोलोन के प्रशिक्षक फ्रांस शैफर ने कहा कि हार का कारण ढूंढना बहुत मुश्किल है. "हममें काफी जुनून था लेकिन हमने बहुत सारे गोल दे दिए. घर के बाहर इस तरह का मैच जीतना आसान नहीं है."

रविवार को माइंज 05 न्यूरेम्बर्ग के साथ मैच में दोनों ही टीमें कोई स्कोर नहीं कर सकीं. माइंज 47 अंकों के साथ बुंडेसलीगा में पांचवे नंबर पर है उसके न्यूरेम्बर्ग से दो अंक ज्यादा हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी