1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज को हल्के में नहीं लेंगे: हरभजन

४ जून २०११

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पूरी गंभीरता से खेलना होगा और विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. विंडीज में कई बेहतरीन खिलाड़ी से रहें सावधान.

https://p.dw.com/p/11U6x
तस्वीर: AP

पुराने दिनों के विपरीत वेस्ट इंडीज अब उतनी मजबूत टीम नहीं है लेकिन हरभजन सिंह का कहना है कि अब भी उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. "हम टीम को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उसके पास कई बढ़िया खिलाड़ी हैं." विंडीज का दौरा करने वाली टीम में हरभजन सिंह सबसे वरिष्ठ हैं. भज्जी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है.

"सीनियर खिलाड़ियों के न होने से युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह को मजबूत बना सकते हैं और अपने चयन को सही साबित कर सकते हैं. इनमें से कई खिलाड़ियों ने पहले अच्छा खेला है. उनके पास एक अवसर है कि वे बढ़िया प्रदर्शन करें और टीम में अपनी जगह मजबूत करें." सुरेश रैना टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि हरभजन सिंह उपकप्तान हैं.

Flash-Galerie Indien Sport Cricket Mumbai Indians
तस्वीर: AP

हरभजन सिंह का मानना है कि भले ही भारत के स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हों, इस टीम के पास सीरीज जीतने का माद्दा है. "हम एक अच्छी टीम हैं और अगर अपनी क्षमता के हिसाब से खेले तो हम कड़ी टक्कर देंगे." हरभजन सिंह वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से परेशान के साथ बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.

"मेरा लक्ष्य इस सीरीज को जीतना है और मैं बल्ले-गेंद से अच्छा प्रदर्शन करूंगा. कैरिबियन में खेलना हमेशा अच्छा होता है और मुझे यहां खेलने में हमेशा आनंद आया है. लोग बड़े दोस्ताना माहौल में मिलते हैं. पुराने समय में यहां जबरदस्त खिलाड़ी हुआ करते थे." भारत एक ट्वेंटी20 मैच, पांच वनडे मैच खेलेगा.

रिपोर्ट:एजेंसियां/एस गौड़

संपादन:आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें