1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेब सीरीज के सेट पर बजरंग दल का हमला

चारु कार्तिकेय
२५ अक्टूबर २०२१

एक काल्पनिक हिंदू आध्यात्मिक गुरु पर बनी वेब सीरीज 'आश्रम' के सेट पर बजरंग दल के सदस्यों ने हमला कर दिया. सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह के समूह कैसे कानून अपने हाथ में ले लेते हैं.

https://p.dw.com/p/428Ii
Serie Ashram
तस्वीर: MX Player

मामला भोपाल में पुरानी जेल के परिसर का है जहां 'आश्रम' के अगले सीजन के लिए शूटिंग चल रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कई लोग सेट पर कुछ नारे लगाते हुए दौड़ते हुए नजर आते हैं. फिर वही लोग एक जगह रुक कर एक व्यक्ति की पिटाई करने लगते हैं.

बाद में पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि इन लोगों ने सेट पर तोड़ फोड़ भी की, कम से कम तीन बसों के शीशे फोड़ दिए और प्रकाश झा को भी पकड़ कर उनके चेहरे पर स्याही पोत दी.

धर्म के नाम पर

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस इन्हीं वीडियो के आधार पर हमला करने वाले लोगों को पहचानने की और आगे की कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है.

मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार बजरंग दल भोपाल के सदस्य सुशिल सुदेले ने बयान दिया है, "मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें शूटिंग करने की इजाजत दी है, लेकिन हिंदू धर्म को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी है."

बजरंग दल के कुछ अन्य सदस्यों के मीडिया में आए बयान के मुताबिक समूह को इस बात पर आपत्ति है कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक हिंदू आश्रम के अंदर महिलाओं का शोषण होता है. उनका कहना है कि ऐसा अगर किसी आध्यात्मिक गुरु ने किया है तो सीरीज में उसका नाम लिया जाना चाहिए, लेकिन सभी आश्रमों को बदनाम नहीं करना चाहिए.

वेब सीरीज का विरोध

बजरंग दल के सदस्य चाहते हैं कि सीरीज का नाम बदल दिया जाए. सुदेले का दावा है कि झा ने उनकी मांग मान भी ली है, लेकिन खुद झा ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

Amazon Prime Serie Tandav
हिंदूवादी दक्षिणपंथी संगठनों ने वेब सीरीज "तांडव" का भी विरोध किया थातस्वीर: IANS/Amazon

बजरंग दल को विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि यह आरएसएस के संरक्षण में चलने वाले अनेकों दक्षिणपंथी संगठनों में से एक है. यह विडंबना ही है कि 'आश्रम' के काल्पनिक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाने वाले अभिनेता बॉबी देओल एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसमें एक नहीं तीन-तीन मौजूदा और पूर्व बीजेपी सांसद हैं.

उनके पिता धर्मेंद्र बीजेपी के सांसद रह चुके हैं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी मौजूदा लोकसभा में मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं और बॉबी के भाई सनी देओल भी मौजूदा लोक सभा में गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं.

अदालत का भी समर्थन

'आश्रम' से पहले भी बजरंग दल जैसे हिंदूवादी दक्षिणपंथी संगठन कई वेब सीरीज का विरोध कर चुके हैं. वेब सीरीज "तांडव" का विरोध करने में तो बीजेपी के भी कई नेताओं ने अग्रणी भूमिका निभाई. सीरीज के खिलाफ कई स्थानों पर कम से कम 10 एफआईआर दर्ज कराई गई.

Mohan Bhagwat Anführer der Organisation Rashtriya Swayamsevak Sangh
मोहन भागवत ने भी ओटीटी सेवाओं पर नियंत्रण की बात की हैतस्वीर: Strdel/AFP/Getty Images

इलाहाबाद हाई कोर्ट में इनमें से एक मामला अभी भी लंबित है. फरवरी 2021 में इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने हिंदू देवी-देवताओं के मजाक का विरोध करते हुए एक लंबी टिप्पणी की थी. 

अदालत ने कहा था कि सीरीज को मंच देने वाले कंपनी ने "इस देश के बहुसंख्यक नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ एक फिल्म को स्ट्रीम करने की अनुमति देने में सतर्कता नहीं बरती और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का परिचय दिया." यही नहीं, जज ने हिंदी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाए जाने का भी कड़ा विरोध किया.

हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि वेब सीरीज दिखाने वाली ओटीटी सेवाओं पर कोई नियंत्रण नहीं है और सरकार को इनके लिए एक नियामक व्यवस्था बनानी चाहिए.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी