1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीएफबी श्टुटगार्टः तूफ़ानी मौसम?

२२ जनवरी २००९

श्टुटगार्ट के लिए यह एक तूफ़ानी मौसम हो सकता है. बेहतरीन खिलाड़ी पावेल पार्दो, फ़ैर्नांदो माइरा और मारियो गोमेज़ – तीनों क्लब छोड़कर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रहना पड़ा है.

https://p.dw.com/p/Gdqi
श्टुटगार्टः किधर जाएगी टीमतस्वीर: AP

लुकास पोडोल्स्की को लाने की कोशिश नाकाम रही. चेलसी से हालैंड के खिलाड़ी खालिद बुलाहरुज़ को लाया गया है – ज़बरदस्त ढंग से खेलने की आदत की बजह से जिसे आदमखोर का नाम दिया गया है.

Fußball Bundesliga Stuttgart Dortmung
लेमन भी जुड़े हैं टीम सेतस्वीर: AP

जिन खिलाड़ियों को लाया गया है, ऐसी बात नहीं कि उनके साथ कोई समस्या नहीं होगी. गोलकीपर येंस लेमान्न की उम्र बढ़ती जा रही है, और आर्सेनाल में उसके सिर्फ़ दोस्त ही नहीं बने हैं. नए खिलाड़ी यान सिमाक का किस्सा भी कोई आसान नहीं है. 6 साल पहले सत्तर लाख यूरो की कीमत पर वह हनोवर से लेवरकूज़ेन गया था, लेकिन नशाखोरी और मारपीट के बाद उसे चेक गणराज्य में घर वापस लौटना पड़ा.

विस्फोटक मिक्सचर

इसके अलावा हैं डानिएल ल्युबोया. वोल्फ़्सबुर्ग को उधार दिए जाने के बाद अब फिर श्टुटगार्ट वापस. ल्युबोया क्लब की कार्यकारिणी पर झूठ बोलने का आरोप लगा चुके हैं, और साथ ही कह चुके हैं कि सन 2010 में अनुबंध ख़त्म होने के बाद उन्हें साल में 15 लाख के बदले 30 लाख यूरो चाहिए.

क्लब के अधिकारियों को पता है कि यह मिक्सचर कितना विस्फोटक है. मैनेजर होर्स्ट हेल्ट कहते हैं कि वे मार्के के खिलाड़ी ढूंढ़ते हैं, और उन्हें टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मिल चुके हैं. वे मानते हैं कि इनके साथ एक बेहद संकरे रास्ते से गुज़रना पड़ेगा.