1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंटर ओलंपिकः जर्मनी को एक और स्वर्ण

२६ फ़रवरी २०१०

वैंकूवर विंटर ओलंपिक खेलों में जर्मनी के खिलाड़ियों ने फिर अपना कमाल कर दिखाया. विक्टोरिया रेबेंसबुर्ग ने स्लालोम में स्वर्ण पदक जीता जबकि जर्मनी की महिला टीम क्रॉस कंट्री रिले में दूसरे स्थान पर आई.

https://p.dw.com/p/MBSn
विक्टोरिया रेबेंसबुर्गतस्वीर: AP

रेस जीतने के बाद रेबेन्सबुर्ग का कहना था, "ओलंपिक में विजेता, मुझे नहीं लगता यह मेरे बारे में बोल रहे हैं. स्वर्ण पदक एक सपना है." रेबेंसबुर्ग पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. और आज तक इन्होंने विश्व स्तर का कोई भी खेल नहीं जीता है. पहले तो खेल को बुरे मौसम की वजह से एक दिन टाल दिया गया. फिर भी रेबेंसबुर्ग ने हिम्मत नहीं हारी. उनका कहना था कि शुरुआत में वह बिल्कुल भी परेशान नहीं थीं.

Rebensburg Goldmedaille
तस्वीर: AP

लोगों की नज़रें रेबेंसबुर्ग से ज़्यादा पूर्व विजेता काथरीन होएल्ज़ल पर टिकी हुईं थी लेकिन वह इस बार दसवें स्थान पर पीछे रह गईं. स्लालोम उस खेल को कहते हैं जिसमें स्की चलाने वाले को एक के बाद एक तीव्र मोड़ों के पार जाना होता है. यह दुनिया के सबसे पुराने स्की खेलों मे गिना जाता है. रेस की शुरुआत में अमेरिकी 'स्पीड क्वीन' लिंडसी वॉन की एक अंगुली भी टूट गई थी और उन्हें खेल से बाहर होना पड़ा.

जर्मनी की क्रॉस कंट्री महिला टीम में क्लाउदिया निस्ताद और एवी साखेनबाखर श्टेले ने दोबारा अपना जादू दिखाया और अपनी टीम सदस्यों काट्रिन त्सेलेर और मिरियम गोएसनर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचीं.

तीन ही दिन पहले निस्ताद और साखेनबाखर श्टेले ने टीम स्प्रिंट जीत लिया था. हालांकि खेल नॉरवे की मारित ब्योएरगेन ने अपने नाम कर दिया था और तीन स्वर्ण और एक अन्य कांस्य पदक के साथ वैंकूवर ओलंपिक की अब तक की सबसे सफल खिलाड़ी हैं.

वैंकूवर में अब आठ स्वर्ण पदकों के साथ जर्मनी और अमेरिका बराबर हैं हालांकि कुल पदकों के हिसाब से जर्मनी के पास 26 और अमेरिका के पास 31 पदक हैं. तीसरे स्थान पर 26 अंकों के साथ कनाडा और चौथे पर 19 पदकों के साथ नॉर्वे है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़