1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में फेवरेट तो भारत ही है: क्लार्क

१० मार्च २०११

अपने पहले चार मैचों में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे कोई भी वर्ल्ड चैंपियन टीम का प्रदर्शन नहीं मान सकता. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क का मानना है कि वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम तो इंडिया ही है.

https://p.dw.com/p/10Wm9
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शॉट लगाते क्लार्कतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया और भारत अलग अलग ग्रुपों में ऐसी टीमें हैं जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच बराबरी पर छोड़ना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को भी श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में बारिश की वजह से अंक बांटने पड़े.

14 टीमों के इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और भारत को अलग अलग ग्रुपों में रखा गया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान क्लार्क की नजर भारत के खेल पर लगातार बनी हुई है. वह कहते हैं, "भारत अब भी फेवरेट टीम है क्योंकि वे अपने घरेलू हालात में खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनकी टीम बेहद मजबूत है."

पांचवां वर्ल्ड कप चाहिए

तीन बार लगातार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने कुल पांचवें वर्ल्ड कप को उठाने की कोशिश में लगा है. 1999 के बाद से उसने वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है. लेकिन यही स्थिति बनी रह पाएगी, इस बात को लेकर क्रिकेट फैन्स को ही नहीं, खुद क्लार्क को भी संदेह है. वह कहते हैं, "जिस तरह हम अब तक खेलते आ रहे हैं, उससे हम खुश हैं. लेकिन टूर्नामेंट में अभी बहुत दूर तक जाना है."

कंगारुओं की टीम में माइकल हसी लौट आए हैं और क्लार्क इससे राहत महसूस कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि टीम में एक खब्बू का होना हमेशा फायदेमंद होता है और फिर अनुभव तो काम आता ही है. क्लार्क अपने मध्य क्रम को लेकर कुछ सचेत हैं. वह कहते हैं, "अब तक मध्य क्रम को कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है लेकिन अभी तो शुरुआत है. मध्य क्रम में हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं जो टूर्नामेंट में आगे चलकर बहुत काम आएंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें