1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के बाद फैंस का उत्साह ठंडा पड़ा: धोनी

२९ मई २०११

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद आईपीएल में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहा और भारतीय फैन्स भी वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद भावनात्मक रूप से थक चुके हैं.

https://p.dw.com/p/11QAK
तस्वीर: AP

धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग जीती है. आईपीएल फाइनल में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन से हराया. क्रिकेटरों की मुश्किलों को बयान करते हुए धोनी ने कहा, "आईपीएल का कार्यक्रम काफी मुश्किल था क्योंकि यह वर्ल्ड के कुछ दिनों के बाद ही आयोजित हुआ. पूरा देश टीम को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता है और हमने कर दिखाया. वर्ल्ड कप के बाद प्रशंसकों का उत्साह ठंडा पड़ गया . इसलिए शुरुआत में वे आईपीएल देखने नहीं आए लेकिन बाद में उनकी संख्या बढ़ गई."

शनिवार को फाइनल में बैंगलोर को हराने का श्रेय धोनी ने माइकल हसी और मुरली विजय की सलामी जोड़ी को दिया. विजय और हसी ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े और बैंगलोर के हाथ से काफी हद तक मैच निकाल दिया. "आप कह सकते हैं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी मैचों के लिए बचा कर रखा था. विजय और हसी से हमें शानदार शुरुआत मिली और वे 15-16 ओवर तक क्रीज पर रहे. उनकी बदौलत ही हम रन गति बरकरार रख पाए और 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया."

Flash-Galerie Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP

धोनी के मुताबिक फाइनल में हर टीम जीतना चाहती है और यह साबित भी करना होता है कि खिलाड़ी जीतने के लिए सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हैं. यही बल्लेबाजों ने कर दिखाया. धोनी ने आर अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ की जिन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट झटके. "अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया." धोनी का कहना है कि पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचने में टीम का सफर काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन इस बार सब आसानी से हो गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ