1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकतंत्र का समर्थन करने वेस्टरवेले पहुंचे मिस्र

२४ फ़रवरी २०११

जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने कहा है कि जर्मनी लोकतंत्र स्थापित करने में मिस्र की हर तरह से मदद करेगा. जर्मनी चाहता है कि 'लोकतांत्रिक क्रांति' मिस्र के हर नागरिक के लिए एक सफलता हो. काहिरा में वेस्टरवेले.

https://p.dw.com/p/10Oj8
अरब लीग के महासचिव अम्र मूसा के साथ वेस्टरवेलेतस्वीर: dapd

मिस्र में हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के बाद वेस्टरवेले पहली बार काहिरा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जर्मनी से मिस्र जाने वाले पर्यटकों के लिए सारी पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं. हर साल लगभग एक करोड़ 13 लाख जर्मन पर्यटक मिस्र की यात्रा करते हैं. मिस्र में संकट की वजह से इन पर्यटकों को मिस्र जाने से मना किया गया था.

इस बीच मिस्र के विदेश मंत्री अब्दुल घैत ने देश में लोकतंत्र की प्रक्रिया के बारे में कहा कि उससे पीछे नहीं हटा जा सकता. उन्होंने वादा किया है कि राजनीतिक कैदियों को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा. हालांकि संसदीय चुनावों की अगली तारीक को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है. मिस्र के अंतरिम सैन्य शासन ने जनता से कहा है कि आने वाले छह महीनों में चुनावों की घोषणा की जाएगी.

मिस्र में वेस्टरवेले विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. अरब लीग के महासचिव अम्र मूसा के साथ भी वेस्टरवेले की बातचीत तय की गई है. जर्मनी के विकास मंत्री डिर्क नीबेल भी वेस्टरवेले के साथ काहिरा के दौरे पर हैं. मिस्र में मुबारक के हटने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सबसे पहले वहां का दौरा किया था जिसके बाद यूरोपीय संघ की विदेश प्रमुख कैथरीन एश्टन भी काहिरा गईं.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें