1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन की विधवाओं से अमेरिका को कुछ नहीं मिला

१३ मई २०११

अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तीन पत्नियों से पूछताछ की है. अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ शुक्रवार को हुई लेकिन इसमें कोई ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई.

https://p.dw.com/p/11Fh8
Osama bin Laden is shown speaking in this undated image taken from video provided by the U.S. Department of Defense and released on Saturday, May 7, 2011. The videos show bin Laden watching himself on television and rehearsing for terrorist videos. (AP Photo/Department of Defense)
तस्वीर: AP

11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सैनिकों ने पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई को मार गिराया था. अब अमेरिकी जांच अधिकारी उसकी जिंदगी के अलग अलग टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आतंकवादी संगठन अल कायदा के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान कब और कैसे गया. इसी सिलसिले में ओसामा की पत्नियों से पूछताछ की गई.

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "अमेरिका ने लादेन की विधवाओं से सवाल जवाब कर लिया है. हालांकि अभी वे खुलकर नहीं बोल रही हैं."

पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल डेविड लापान ने इस पूछताछ की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की और क्या बातचीत हुई. अमेरिकी अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान की हिरासत में बंद तीनों महिलाओं से और ज्यादा बातचीत का वक्त मिल सके.

पाकिस्तान ने कहा है कि वह तीनों महिलाओं और उनके बच्चों उनके देश वापस भेज देगा. इनमें से दो महिलाएं सउदी अरब की हैं जबकि एक यमन से है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें