रूस उत्सर्जन में 25 प्रतिशत की कटौती को तैयार
१९ नवम्बर २००९दिसम्बर में कोपेनहैगेन में होने वाले पर्यावरण सम्मेलन के लिए रूस का नया लक्ष्य राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने स्टॉकहोल्म में यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के दौरान रखा. बाद में यूरोपीय आयोग के प्रमुख खोज़े मानुएल बारोसो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं उत्सर्जन में 20-25 फ़ीसदी कटौती के लक्ष्य के राष्ट्रपति मेद्वेदेव के संकेत का बहुत स्वागत करता हूं. मेद्वेदेव ने स्वयं इन आंकड़ों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा, पर्यावरण के मामले में रूस लगभग हमेशा ही यूरोपीय मुख्यधारा में रहा है.
यूरोपीय संघ के लिए रूस का नया लक्ष्य इसलिए भी एक बड़ी सफलता है कि अब तक रूस सिर्फ़ 10-15 प्रतिशत की कटौती के लिए तैयार था. इसके बावजूद पर्यावरण विशेषज्ञों में इस पर विवाद है कि रूस की इस घोषणा का व्यावहारिक महत्व क्या है. 90 के दशक में सोवियत संघ के विघटन के बाद औद्योगिक ढांचे के चरमराने से उत्सर्जन में यूं भी 30 प्रतिशत की कमी हुई है. यूरोपीय संघ 2020 तक 1990 के स्तर से उत्सर्जन में 20 फ़ीसदी कटौती के लिए तैयार है. उसका कहना है कि यदि महत्वपूर्ण देश साथ दें तो वह इसे बढ़ाकर 30 फ़ीसदी करने को तैयार है.
एक साल पहले जॉर्जिया युद्ध के बाद यूरोपीय संघ के साथ रूस के संबंध ख़राब हो गए थे. शिखर भेंट में माहौल को बेहतर बनाने का काम मेद्वेदेव की इस घोषणा ने भी किया कि रूस ज़ल्द से ज़ल्द विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनना चाहता है. यूरोपीय संघ लंबे समय से रूस पर इसके लिए दबाव डाल रहा है क्योंकि उसे इससे रूस में निवेश और पारस्परिक कारोबार में अधिक वैधानिक सुरक्षा की उम्मीद है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मेद्वेदेव ने उससे लड़ने और दोषियों को सज़ा देने का आश्वासन दिया.
क्रेमलिन प्रमुख ने यूरोपीय संघ से नए सहयोग संधि के लिए प्रयासों को बढ़ाने की मांग की. मॉस्को चाहता है कि इसमें रूसी नागरिकों के लिए यूरोपीय संघ में वीज़ामुक्त यात्रा शामिल होना चाहिए. इस बात पर समझौते की गुंजाइश है कि आरंभ में सुविधा सिर्फ़ छोटी अवधि की यात्राओं के लिए रहेगी. बारोसो ने मेद्वेदेव को राष्ट्र की स्थिति पर उनके भाषण के लिए बार बार सराहा तो मेद्वेदेव ने कहा कि यूरोपीय संघ में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति का पारस्परिक संबंधों पर सकारात्मक असर होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: आभा मोंढे