1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहत फतेह अली खान के डॉलरों की जांच

१६ फ़रवरी २०११

भारत का प्रवर्तन महानिदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के पास मिली विदेशी करंसी के मामले की जांच का दायरा बढ़ा रहा है. इसके लिए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस से संपर्क किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/10HrY
राहत फतेह अली खानतस्वीर: AP

आधिकारिक सूत्रों ने बताया ईडी राहत फतेह अली खान के कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर निगरानी रखे हुए है और उन्हें फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत समन जारी किया जाएगा. ईडी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि खान के पास जो विदेशी करंसी मिली है वह कहां से आई. अधिकारी जानना चाहते हैं कि उनके आयोजकों ने विदेशी करंसी में पैसा देने से पहले इजाजत ली थी या नहीं.

आयकर विभाग ने भी इस मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वह इवेंट मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव के पास से मिली एक डायरी की पड़ताल कर रहा है. बताया जाता है कि इस डायरी में बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम हैं.

जानेमाने गायक राहत फतेह अली खान को उनके मैनेजर मारूफ और चित्रेश श्रीवास्तव के साथ 14 फरवरी को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. उनके पास से 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद हुए. इसके बाद अधिकारियों ने कई जगह छापे मारकर और जानकारी जुटाई है. इस बीच राहत को भारत से बाहर न जाने के आदेश दिए गए हैं हालांकि उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया है.

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मुंबई के आईलाइन टेलीफिल्म एंड इवेंट्स नाम की कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा. इस कंपनी के मालिक बॉलीवुड गायक आदर्श श्रीवास्तव के बड़े भाई चित्रेश श्रीवास्तव हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें