राडिया से रिश्तों के आरोप बीजेपी ने खारिज किए
२५ दिसम्बर २०१०कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में एक हेलीकॉप्टर सौदे में नीरा राडिया की मदद की लेकिन इन्हें खारिज करते हुए गडकरी ने बताया, "यह सौ फीसदी झूठ है. मैंने राडिया से कभी मिला तक नहीं हूं. उसने मुझे कभी फोन नहीं किया और न मैनें उससे बात की. ऐसे में उससे मिलने या फिर मदद पहुंचाने का सवाल ही नहीं उठता." बीजेपी अध्यक्ष ने इन आरोपों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
"कांग्रेस पार्टी की छवि दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इसलिए अब उन्होंने समझदारी और संयम से काम लेना छोड़ दिया है. इसी की वजह से वे डूबते जा रहे हैं. अब दूसरों का नाम लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है." गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम और अन्य घोटालों की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
"प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतने घोटाले हो रहे हैं और इसके लिए वही जिम्मेदार हैं. कई बार प्रधानमंत्री ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और देश हित में अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए." गडकरी के मुताबिक उन पर और आडवाणी के खिलाफ लगे आरोप बेबुनियाद हैं और अगर राव धीरज सिंह में हिम्मत है तो उन्हें तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए.
राव धीरज सिंह नीरा राडिया के पूर्व सहयोगी हैं और उन्होंने एलके आडवाणी, नितिन गडकरी और बीजेपी महासचिव अनंत कुमार पर नीरा राडिया से रिश्ते रखने और फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए हैं. अनंत कुमार पर आरोप है कि एनडीए सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने कैबिनेट के गोपनीय दस्तावेज नीरा राडिया को लीक कर दिए. राव धीरज सिंह के मुताबिक नीरा राडिया और अनंत कुमार का स्विस बैंक में एक साझा अकाउंट भी है.
धीरज सिंह नीरा राडिया के बेटे के अपहरण के आरोप में दो साल जेल की सजा काट चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार ने नीरा राडिया को एक ट्रस्ट के लिए जमीन दी जिसका उदघाटन आडवाणी ने किया था. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अनंत कुमार को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ओ सिंह