1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलौनों से खेलते खेलते बना यूट्यूब का सरताज खिलाड़ी

१९ दिसम्बर २०१९

आठ साल के रेयान काजी ने 2.6 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कमाई कर यूट्यूब से एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड पर अपना कब्जा कायम रखा है.

https://p.dw.com/p/3V4by
Screenshot Youtube Ryan World
तस्वीर: Ryan's World/Youtube

बुधवार को फोर्ब्स पत्रिका ने यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करनेवालों की एक सूची छापी है. इसके मुताबिक रेयान काजी इस साल भी सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर हैं. 2018 में रेयान काजी ने 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई के शीर्ष नंबर पर काबिज हुए थे और 2019 में भी उनका जादू कायम है.

रेयान काजी का असली नाम रेयान गुयान है. 2015 में "रेयान्स वर्ल्ड" के नाम से उनका चैनल उनके मांबाप ने लॉन्च किया. इस यूट्यूब चैनल के 2.29 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. शुरुआत में इस चैनल का नाम "रेयान्स टॉयज रीव्यू" था जिसमें खिलौनों को उनके पैकेट से अलग कर निकालने और उनके साथ रेयान के खेलने के वीडियो थे. रेयान के कई वीडियो को लोगों ने एक अरब से ज्यादा बार देखा. आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ब्लेड के मुताबिक चैनल के बनने से अब तक इस पर डाले गए वीडियो को कुल 35 अरब बार देखा गया है.

Smartphone mit youtube Logo
तस्वीर: Imago Images/Zuma

हाल ही में ग्राहकों के अधिकार की बात करने वाले एक संगठन की शिकायत पर इसका नाम बदल दिया गया. ट्रूथ इन एडवर्टाइजिंग नाम के संगठन ने अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) में शिकायत की थी कि चैनल यह नहीं बताता कि कौन सा वीडियो प्रायोजित है. यानी कि वीडियों में दिखने वाले किस उत्पाद के लिए कंपनियों ने पैसा दिया है.

रेयान की उम्र बढ़ने के साथ साथ चैनल का भी विकास हो रहा है. अब इस चैनल पर खिलौनों के साथ ही बहुत सारे शैक्षणिक वीडियो भी हैं. फोर्ब्स की रैंकिंग में रेयान काजी ने "ड्यूड परफेक्ट" चैनल को पीछे छोड़ दिया. यह चैनलर टेक्सस के कुछ दोस्त मिल कर चलाते हैं. इसमें ऊंची इमारतों की छत से बास्केटबॉल को उसके हूप में डालना या फिर यही काम हैलीकॉप्टर से करने जैसे कुछ असंभव दिखने वाले काम करने की कोशिश होती है. 

कमाई के मामले में ड्यूड परफेक्ट दूसरे नंबर पर है एक साल पहले यह तीसरे नंबर पर था. इस चैनल ने 1 जून 2018 से 1 जून 2019 के बीच 2 करोड़ डॉलर की कमाई की है.

तीसरे नंबर पर भी एक और नन्हा सितारा है. रूस के अनास्तासिया राडजिन्स्काया का चैनल महज पांच साल पुराना है और अनास्तासिया ने इससे करीब 1.8 करोड़ डॉलर की कमाई की है. आनास्तासिया के चैनल लाइक नास्त्या व्लॉग और फन्नी स्टेसी के कुल मिला कर 7 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इन चैनलों पर रूसी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा के वीडियो हैं.

सितंबर की शुरुआत में यूट्यूब की मूल कंपनी गूगल 17 करोड़ डॉलर का जुर्माना देने पर राजी हुई थी. कंपनी को यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले बच्चों की निजी जानकारी बिना उनकी सहमति लिए जमा करने का दोषी पाया गया था. एफटीसी के मुताबिक यूट्यूब ने आंकड़ों के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि विज्ञापन देने वाली कंपनियां बच्चों को लक्ष्य बना सकें.

एनआर/ओएसजे(एएफपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी