1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन पर तेज हुए हमलों के बीच पुतिन से बातचीत

१२ मार्च २०२२

शनिवार को यूक्रेनी शहरों पर तेज हुए हमलों के बीच जर्मन चांसलर और फ्रांस के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से टेलिफोन पर बात की है. यूक्रेन से बाहर जा रहे शरणार्थियों की संख्या में कुछ कमी आई है.

https://p.dw.com/p/48Oko
कीव के बाहरी इलाके में रॉकेट हमले के बाद तेल के टैंकरों में लगी आग
कीव के बाहरी इलाके में रॉकेट हमले के बाद तेल के टैंकरों में लगी आगतस्वीर: Thomas Peter/REUTERS

यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 17वां दिन है. शनिवार को रूस ने फिर चारों तरफ से हमले तेज कर दिए. कीव और दोनेत्स्क इलाके के गवर्नरों का कहना है कि यूक्रेन ने जिन इलाकों से लोगों को निकालने और मानवीय गलियारे से हो कर सहायता पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है वहां भी बमबारी हो रही है.

इन हमलों के बीच जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की है. इन दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति पुतिन से तुरंत युद्ध रोकने की मांग की है. करीब 75 मिनट चली बातचीत में दोनों नेताओं ने विवादों के समाधान के लिए कूटनीतिक रास्तों पर चलने का आग्रह किया. जर्मन चांसलर ने इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बातचीत की.

रूसी हमले में ध्वस्त हुए चारखीव के स्कूल की इमारत
रूसी हमले में ध्वस्त हुए चारखीव के स्कूल की इमारततस्वीर: Stringer/AA/picture alliance

मारियोपोल में गंभीर संकट

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहयोग दफ्तर का कहना है कि मारियोपोल में फंसे लोग बहुत परेशान हैं. वहां बुनियादी चीजों को लेकर लूटपाट और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. खाने पीने से लेकर दवाइयों की यहां भारी किल्लत है यहां तक कि युद्ध में या फिर बीमारी से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में भी काफी दिक्कत हो रही है. यहां इंटरनेट और टेलिफोन लाइन भी बंद हो गए हैं और लोगों को बस रेडियो के जरिए समाचार मिल पा रहा है.

रूसी सैनिकों ने मारियोपोल की एक मस्जिद पर भी गोलीबारी की है जहां बच्चों समेत 80 लोग छिपे हुए हैं. इनमें तुर्क नागिरकों ने भी शरण ले रखी है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी हालांकि यह नहीं बताया कि वहां हुए हमले में क्या कोई हताहत भी हुआ है.

बेलारूस का कहना है कि रूसी सेना के साथ शामिल होने की उसकी कोई योजना नहीं है लेकिन उसने सेना के टैक्टिकल ग्रुप की पांच बटालियन सीमा पर रोटेशन के लिए भेजी है. वहां पहले से ही बेलारूसी सैनिक तैनात हैं. बेलारूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ विक्टर गुलेविच ने यह जानकारी दी. 

रूसी बमबारी में ध्वस्त झाइटोमीर की एक इमारत
रूसी बमबारी में ध्वस्त झाइटोमीर की एक इमारततस्वीर: Miguel A. Lopes/EPA-EFE

यह भी पढ़ेंः जर्मनी से रूसी गैस का 50 साल पुराना रिश्ता

यूक्रेनी शहरों पर घेराबंदी

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कीव के उत्तर पश्चिम में लड़ाई जारी है और रूसी सेना का काफिला शहर के मध्य से करीब 25 किलोमीटर दूर है. नियमित खुफिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कीव के उत्तर में मौजूद रूसी सेना की विशाल टुकड़ी बिखर गई है. यह कीव को घेरने की रूसी रणनीति के तहत की गई कार्रवाई हो सकती है. हालांकि एक अनुमान यह भी है कि यूक्रेन के हमले से रूसी सेना को बचाने के लिए ऐसा किया गया है. बीते दिनों में यू्क्रेन के सैनिकों ने रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि खारकीव, चेरनीहीव, सुमी, मारियोपोल पूरी तरह से घिरे हुए हैं और वहां भारी बमबारी चल रही है.

यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर एक कैंसर अस्पताल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. यह अस्पताल मिकोलाइव में है जहां भारी गोलाबारी की गई है. अस्पताल का एक हिस्सा रूसी हमले में ध्वस्त हो गया है. हालांकि किसी मरीज को नुकसान की खबर नहीं है.

मोल्दोवा में शरणार्थियों के बीच जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक
मोल्दोवा में शरणार्थियों के बीच जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉकतस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture alliance

नए शरणार्थियों के आने की रफ्तार घटी

यूक्रेन के पड़ोसी देशों ने नए आने वाले शरणार्थियों की संख्या कम होने की बात कही है. इस बीच सरकार और वॉलंटियर तकरीबन 26 लाख लोगों के लिए घर का इंतजाम करने में जुटे हैं. ये सारे लोग युद्ध छिड़ने के बाद यूक्रेन से भाग कर आए हैं.

इस बीच यूक्रेन के मुख्य अभियोजन कार्यालय का कहना है कि रूसी हमले में अब तक 79 बच्चों की जान गई है और करीब 100 बच्चे घायल हुए हैं. शनिवार को अभियोजन कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया है कि ज्यादातर पीड़ित बच्चे कीव, खारकीव, दोनेत्स्क, सुमी, खेरसॉन और झाइतोमिर इलाके के हैं. अभियोजन कार्यालय ने यह भी कहा है कि यह संख्या अंतिम नहीं हैं.

अभियोजन कार्यालय के मुताबिक रूसी सेना के हमले में 280 शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया है जिनमें से 9 तो पूरी तरह तबाह हो गए हैं. इसके नतीजे में हजारों छात्रों की पढ़ाई लिखाई बंद हो गई है.

यूक्रेनी शहर मेलितोपोल के निवासियों ने उनके मेयर को रिहा करने की मांग की है. 2000 से ज्यादा लोगों ने इस मांग के साथ शहर में प्रदर्शन किया है. सर्विलांस वीडियो में मेयर को रूसी सैनिकों के घेरे में शहर से बाहर ले जाते देखा गया है. यूक्रेनी राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मेयर का अपहरण करने का आरोप लगाया है और उनकी रिहाई की मांग की है. मेलितोपोल शहर यूक्रेन के दक्षिण में है.

मारियोपोल में हमले के बाद जलता अपार्टमेंट
मारियोपोल में हमले के बाद जलता अपार्टमेंटतस्वीर: Evgeniy Maloletka/AP/picture alliance

पश्चिमी देशों के हथियारों पर निशाना

अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि रूसी हमले का एक उद्देश्य कुछ लोगों को चुन चुन कर निशाना बनाना भी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं यह भी कहा गया है. 

रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को भेजे जा रहे हथियारों को रूस निशाना बना सकता है. शनिवार को रूसी उप विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों के हथियार को रूस, हमले के लक्ष्य के तौर पर देखेगा. उप विदेशमंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने कहा है रूस ने, "चेतावनी दी है कई देशों से हथियारों को भेजना ना सिर्फ एक खतरनाक कदम है बल्कि ऐसी कार्रवाई है जो उन्हें हमारे लिए वैध लक्ष्य बनाती है."

रूसी उप विदेश मंत्री ने रूस पर लगाए जा रहे अमेरिकी और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की निंदा की और यह भी कहा कि रूस अपने देश में विदेशी मीडिया और कंपनियों को काम करे से नही रोकेगा. रयाबकोव का कहना है, "हम मामले को और नहीं बिगाड़ेंगे."

इटली की पुलिस ने रूसी ओलिगार्च की सुपरयॉट जब्त कर ली है
इटली की पुलिस ने रूसी ओलिगार्च की सुपरयॉट जब्त कर ली हैतस्वीर: Antonio Calanni/AP/picture alliance

इटली की आर्थिक पुलिस ने रूसी रईस के एक सुपरयॉट को जब्त कर लिया है. इस यॉट की कीमत 53 करोड़ यूरोप बताई जा रही है. यह यॉट रूसी अरबपति आंद्रे इगोरेविच मेलनीशेंको की है जिन पर इस हफ्ते की शुरूआत में यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा दिए थे. मेलनीशेंको ने उर्वरक और कोयले के कारोबार से भारी संपत्ति कमाई है. इटली के अधिकारियों ने पिछले दिनों इसके अलावा भी रूसी रईसों से जुड़ी 14.3 करोड़ की संपत्ति जब्त की है जिसमें यॉट और दूसरी संपत्तियां शामिल हैं.

 रूसी स्पेश एजेंसी ने नासा और दूसरे अंतरराष्ट्रीय साझीदारों को पत्र लिख कर प्रतिबंध खत्म करने की मांग की है. रूसी एजेंसी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को इससे नुकसान हो सकता है. फिलाहस आईएसएस पर सात अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं जिनमें चार नासा के, दो रूसी और एक यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री हैं.

एनआर/एसएस(एपी, रॉयटर्स)