1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोक्ष पाने की चाह गंगा में घोल रही है राख

२४ नवम्बर २०१८

वाराणसी में हर रोज जलती चिताएं वहां के पानी और हवा में जहर घोल रही हैं. लोग आंखों देखी पर यकीन करने के बजाय धार्मिक रीतियों का अनुसरण करने के लिए गंगा के पानी में राख मिला रहे हैं.

https://p.dw.com/p/38oDK
Indien Varasi - Holz zur traditionelle Einäscherung
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Faget

लकड़ियों से भरे नाव लगातार वाराणसी के घाट पर पहुंचते रहते हैं. भारत की मोक्ष नगरी कहे जाने वाले बनारस में गंगा के घाट पर हर दिन कम से कम 200 लोगों का अंतिम संस्कार होता है. हर चिता में 200 से 400 किलो लकड़ी की जरूरत होती है. इसका मतलब है कि उत्तर भारत के इस सबसे पवित्र कहे जाने वाले शहर में हर दिन 80 टन लकड़ी केवल चिता में जल जाती है.

Indien Varasi - Traditionelle Einäscherung
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Faget

इतनी बड़ी मात्रा में जल रही लकड़ी को घटाने के साथ ही जल और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकारियों ने गाय के गोबर से बने उपलों का विकल्प सुझाया है. हालांकि अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के प्रदूषण विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय का कहना है, "लोगों को लकड़ी जलने से होने वाले उत्सर्जन के बारे में संवेदनशील बनाना होगा. तभी इस समस्या से निबटा जा सकेगा."

सदियों से हिंदू वाराणसी में अंतिम संस्कार करते हैं ताकि मरने वाले को "मोक्ष" मिल सके. मोक्ष का मतलब है जन्म और मृत्यु के चक्र से बाहर निकलना. सफेद कफन और फूलों की पखुड़ियों से ढके शव राख में बदल जाते हैं और इन्हें अस्थियों के साथ नदी में बहा दिया जाता है. घाटों पर श्मशान के व्यवस्थापक यानी डोम मरने वालों के परिजन को आग देते हैं जिससे चिता में आग जलाई जाती है. इन परंपराओं में मामूली सा परिवर्तन भी बवाल मचा देता है.

Indien Sterbedorf
तस्वीर: DW/B. Das

गंगा नदी को साफ रखने की योजना के तहत 1989 में विद्युत शवदाहगृह बनाए गए. यह कम प्रदूषण फैलाता है और इसमें खर्च भी कम होता है, लेकिन फिर भी इसे अपनाने वाले लोगों की भारी कमी है. वाराणसी के विद्युत शवदाह गृह में हर दिन महज पांच से सात शव जलाए जाते हैं. वाराणसी के म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन बंसल का कहना है, "वाराणसी एक पवित्र नगरी है, लोग यहां धार्मिक रीतियों से जुड़े रहना चाहते हैं और विद्युत शवदाह जैसे तरीकों को नहीं अपनाना चाहते."

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें