1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच जिताने की ज़िम्मेदारी बल्लेबाज़ों परः कर्स्टन

७ फ़रवरी २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन मानते हैं कि उनकी टीम अब भी नागपुर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हो रहे पहले टेस्ट मैच को जीत सकती है. लेकिन मैच में वापसी का दारोमदार बल्लेबाज़ों पर है.

https://p.dw.com/p/Lv2L
बल्लेबाज़ों पर दारोमदारः कर्स्टनतस्वीर: AP

पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका के विशाल 558 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना किसी नुक़सान के 25 रन बना लिए हैं. कर्स्टन का कहना है कि मैच में वापसी के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों को दमखम दिखाना होगा.

उन्होने कहा, "हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए हमें अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी. बल्लेबाजी पर बहुत कुछ काम किया जाना है. कुछ बल्लेबाज़ों को बढ़िया खेलना होगा और अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः आभा मोंढे