1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुशर्रफ को पता थी बेनजीर हत्याकांड की साजिश

१० फ़रवरी २०११

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश का पता था. पाकिस्तान के डॉन न्यूज चैनल ने संघीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी के हवाले से यह दावा किया है.

https://p.dw.com/p/10F5V
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

न्यूज चैनल ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी के हवाले से कहा है कि मुशर्रफ को बैतुल्लाह महसूद की साजिश की 'पहले से जानकारी' थी. दावे के मुताबिक मुशर्रफ ने बेनजीर हत्याकांड की साजिश के बारे में मिली इस जानकारी को सिर्फ खुद तक सीमित रखा. जांच एजेंसी के अधिकारी का दावा है कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख और राष्ट्रपति रह चुके मुशर्रफ ने ''जरूरी जानकारी दबा दी.''

तहरीक ए तालिबान के मुखिया बैतुल्लाह महसूद पर बेनजीर की हत्या के आरोप लगते हैं. लेकिन महसूद 2009 में पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर हुए संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है.

Pervez Musharraf
परवेज मुशर्रफतस्वीर: AP

फिलहाल लंदन में स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे मुशर्रफ को पाकिस्तान सरकार ने भी बेनजीर हत्याकांड में आरोपी बनाया है. रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत में अभियोजन पक्ष अंतरिम चार्जशीट दायर कर चुका है जिसमें मुशर्रफ को भी आरोपी बनाया गया है. बेनजीर भुट्टो की हत्या के वक्त मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में भी मुशर्रफ पर इलजाम लगा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री भुट्टो को उचित सुरक्षा देने में नाकाम रहे. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को हत्या कर दी गई. मुशर्रफ ने राजनीतिक माफी देकर उनके देश लौटने का रास्ता साफ किया था. लेकिन रावलिपिंडी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद भुट्टो की आत्मघाती हमले में मौत हो गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी