1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुरली की शानदार विदाई चाहते हैं संगकारा

१८ जुलाई २०१०

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान कुमार संगकारा अपने गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को शानदार विदाई देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को सचेत किया है कि वे मुरली की विदाई पर भावनाओं में न बहें.

https://p.dw.com/p/OO8B
कप्तान की ख्वाहिश है मुरली की शानदार विदाईतस्वीर: AP

श्रीलंका भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रहा है. रविवार को पहले टेस्ट की शुरुआत होनी है. इस सीरीज के पहले टेस्ट के बाद मुरली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. मुरली टेस्ट में 800 विकेटों के आंकड़े से सिर्फ 8 विकेट दूर हैं.

संगकारा ने कहा कि एक टीम के तौर पर मुरली की विदाई को शानदार बनाने के लिए वे यही कर सकते हैं कि भावनाओं में न बहें और अपना बेहतरीन खेल दिखाएं.

उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर ध्यान हट जाने का खतरा लगातार बना रहता है. लेकिन हमें चाहिए कि धैर्य से खेल का मजा लेते हुए खेलें और बहुत सारी चीजों के बारे में एक साथ न सोचें. संगकारा ने कहा, "मुरली ने हमारी टीम के लिए इतना कुछ किया है, तो हम भी उनके इतना तो कर ही सकते हैं."

श्रीलंकाई कप्तान ने टीम में लसित मलिंगा को शामिल किए जाने को भी अच्छा फैसला बताया. मलिंगा लगभग ढाई साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं. संगकारा ने कहा कि उनके आने से टीम का उत्साह बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि मलिंगा ने यहां तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए कि अब वह खेलने के लिए फिट और बिल्कुल तैयार हैं.

मलिंगा की तारीफ करते हुए संगकारा ने कहा, “इससे टीम को एक बड़ा एक्स फैक्टर मिलता है, जो टेस्ट मैच खेलने से पहले बहुत अहम है. मलिंगा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गेंदबाजी में बदलाव करके दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वह गहरा असर छोड़ेंगे. और अगर ऐसा नहीं भी होता है, तब भी उनके आने से टीम का उत्साह बढ़ा है.”

संगकारा ने बताया कि अजंता मेंडिस को दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. मेंडिस ने प्रैक्टिस मैच में 67 रन देकर छह विकेट लिए थे. इसके बावजूद उन्हें रविवार से शुरू हो रहे पहले मैच के लिए टीम में नहीं लिया गया. इस बारे में संगाकारा ने कहा कि मेंडिस ने प्रैक्टिस मैच में दिखा दिया है कि लोग उनके बारे में कुछ भी कहते रहें, लेकिन वह दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं. वह ऐसा करते रहेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार