1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिलने-जुलने की तरफ़दारी पर मुअत्तल

२१ अप्रैल २०१०

मनवाधिकारों की वक़ालत करने पर सऊदी अरब में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नौकरी से निकाला गया. पुलिस अधिकारी ने महिला और पुरुषों के खुलकर साथ घूमने का समर्थन किया था.

https://p.dw.com/p/N1XL
तस्वीर: AP

मक्का के पुलिस अधिकारी अहमद बिन कासिम अल ग़मिदी ने इस बात का समर्थन किया कि महिला और पुरुषों का साथ घूमने की आज़ादी मिलनी चाहिए. एक अख़बार के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ''साथ साथ रहना प्राकृतिक है. इस पर पाबंदी लगाने के लिए कोई ठोस कारण समझ नहीं आता.''

अख़बार को दिए इस इंटरव्यू के बाद ही ग़मिदी की छुट्टी हो गई. उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया. सउदी अरब में धार्मिक मामलों की देख रेख विशेष धार्मिक पुलिस करती है. ग़मिदी भी धार्मिक पुलिस के अधिकारी थे.

ग़मिदी पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने धार्मिक कायदों की अनदेखी और आलोचना की. सऊदी अरब में रिश्तेदारी को छोड़ महिलाओं और पुरुषों के घुलने मिलने पर पाबंदी है.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य