1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलिक ने पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी

२९ मार्च २०११

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने अपने देश की क्रिकेट टीम से माफी मांगी हैं. भारत के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मलिक ने यह कह कर विवाद पैदा कर दिया कि खिलाड़ी किसी फिक्सिंग में शामिल न हों.

https://p.dw.com/p/10jSA
तस्वीर: AP

सोमवार को मलिक ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर कड़ी नजर रख रहे हैं. अगर किसी खिलाड़ी पर फिक्सिंग में सिलसिले में सवाल उठे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मलिक के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि मलिक ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम का मनोबल तोड़ दिया है.

पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मलिक ने फोन कर अपने बयान के लिए माफी मांगी है. इस बारे में अफरीदी ने ज्यादा नहीं बताया. चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हर तरह जोश और जुनून का मौहाल है. ऐसे में मलिक के बयान को पाकिस्तानी टीम के मनोबल के लिए बेहद नकारात्मक करार दिया गया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि उनका मतलब उससे अलग है जो उन्होंने कहा. यह टीम के लिए अच्छा नहीं है." वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने कहा कि मलिक ने क्या कहा, उन्होंने नहीं सुना.

सोमवार को कराची में मलिक ने कहा, "मैंने चेतावनी दी है कि कोई मैच फिक्सिंग नहीं होनी चाहिए. मैं कड़ी नजर रखे हुए हूं. अगर ऐसा कुछ हुआ तो हम कड़े कदम उठाएंगे." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम में पाक साफ खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उनके बारे में खुफिया जानकारी जुटाई जा रही है. इस बात पर खास नजर रखी जा रही है कि उनसे कौन मिल रहा है और वे टेलीफोन पर किससे बात कर रहे हैं. मलिक ने कहा, "यह बहुत जरूरी है क्योंकि जो कुछ लंदन में हुआ, उसके बाद हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते." उनका इशारा पिछले साल लंदन में हुई स्पॉट फिक्सिंग की तरफ था जिसके चलते तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम