1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलिंगा के पंजे से दिल्ली के लड़ाके पस्त

१० अप्रैल २०११

लसिथ मलिंगा के पंजे ने दिल्ली के लड़ाकों को पस्त कर दिया और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया.

https://p.dw.com/p/10r1M
तस्वीर: AP

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 17.4 ओवरों में महज 95 रन पर सिमट कर वापस लौट गई. श्रीलंकाई शेर के आगे उनकी एक न चली और मलिंगा ने आज मनमाने ढंग से यॉर्कर की बरसात कर दी. नतीजा फिरोज शाह कोटला का मैदान मलिंगा के लिए विजय का डंका बजा गई जिन्होंने कुल पांच खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और आराम से पूरा समय लेकर 16.5 ओवरों में आठ खिलाड़ियों के हाथ में रहते ही मैच जीत लिया. सचिन एक बार फिर कामयाब रहे. उन्होंने 50 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सचिन के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी में कुल 27 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 30 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से ये रन बनाए.

World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka
तस्वीर: AP

ये मैच सचिन और सहवाग के बीच सीधी टक्कर माना जा रहा था लेकिन जीत का सेहरा श्रीलंकाई गेंदबाज के सिर बंधा. मलिंगा ने कुल 3.4 ओवरों में केवल 13 रन दे कर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. आईपीएल में ये किसी भी गेंदबाज के लिए अब तक की तीसरी सबसे बड़ी कामयाबी है. इससे पहले सोहैल तनवीर 14 रन देकर छह विकेट और अनिल कुंबले ने पांच रन दे कर पांच विकेट लेने का करिश्मा दिखाया है.

कोटला में जुटे स्थानीय दर्शकों के लिए ये मैच काफी निराश करने वाला साबित हुआ क्योंकि दिल्ली के पांच खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. सहवाग के अलावा और कोई बल्लेबाज रविवार को कुछ खास नहीं कर सका. सहवाग ने भज्जी की गेंद पर छक्का मार कर लोगों दर्शकों को नाचने का मौका जरूर दे दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ