1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारी जीत की तरफ़ शेख़ हसीना का गठबंधन

२९ दिसम्बर २००८

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की आवामी लीग के नेतृत्व वाला गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. वहीं चुनाव नतीजों में बुरी तरह पिछड़ रहे बीएनपी गठबंधन ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.

https://p.dw.com/p/GOxb
भारी जीत की तरफ़ बढ़ते क़दमतस्वीर: Mustafiz Mamun

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने ख़बर दी है कि चुनाव आयोग से मिले ताज़ा नतीजों के मुताबिक़ आवामी के नेतृत्व वाला गठबंधन 299 में से 151 सीटें जीत चुका है जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है जबकि वह बहुत से क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह गठबंधन लगभग 200 सीटें प्राप्त कर सकता है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री बेगम ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व वाला गठबंधन अब तक सिर्फ़ 16 सीटें ही जीत पाया है.

Wahlen in Bangladesch 13
सोमवार को हुए चुनाव में भारी मतदानतस्वीर: Mustafiz Mamun

आवामी लीग ने चुनाव में भारी समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया है. साथ ही देश भर में अपने नेताओं और समर्थकों से यह भी कहा है कि जब तक चुनाव के आधिकारिक नतीजे जारी न किए जाए, वे जीत का जश्न न मनाएं.

सात साल बाद सोमवार को देश में आम चुनाव हुए जिनमें क़रीब 70 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट डाल सके, इसलिए सरकार ने सोमवार को सरकारी छुट्टी घोषित की थी. चुनाव अधिकारियों और चुनाव पर्यवेक्षकों के मुताबिक़ चुनाव आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा. हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं में 20 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं.

Wahlkampagne in Bangladesch
बेगम ख़ालिदा ज़िया ने लगाया चुनावी गड़बड़ियों का इल्ज़ामतस्वीर: Mustafiz Mamun

उधर पूर्व प्रधानमंत्री बेगम ख़ालिदा ज़िया ने एक प्रेस क़न्फ़्रेंस में आरोप लगाया कि विभिन्न मतदान केंद्रों पर उनके समर्थकों को डराया धमकाया गया. साथ ही कई इलाक़ों में उनके समर्थकों को वोट नहीं डालने दिए गए. उन्होंने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी. इससे पहले देश के मुख्य चुनाव आयुक्त शम्सुल हुदा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हो गए. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.