1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में बास्केटबॉल को लोकप्रिय बनाने की पहल

Priya Esselborn३१ मई २०११

यूं तो भारत में क्रिकेट का बोलबाला है, फुटबॉल कुछ इलाकों में लोकप्रिय है, लेकिन अब बास्केटबॉल को भी लोकप्रिय बनाने के लिए पहल की जा रही है.

https://p.dw.com/p/11RPc
तस्वीर: Fotolia/Brian Erickson

अमेरिका के राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि वे भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी टाइम्स ग्रुप के साथ साझेदारी कर रहे है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था को इस साझेदारी के जरिए नए फैन्स पाने की उम्मीद है. साथ ही वे बीजिंग ओलंपिक में मिली सफलता को दोहराना चाहते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट के लिए अमेरिका की बास्केटबॉल लीग की खबरें, स्कोर, वीडियो, फोटो व अन्य सामग्रियां मुहैया कराई जाएंगी. बुधवार को लीग चैंपियनशिप की शुरुआत डैलस मैवेरिक्स और मायामी हार्ट के बीच सनसनीखेज मैच के साथ होगी. ई मेल के जरिए जारी किए गए एनबीए के एक वक्तव्य में कहा गया है कि भारत के पत्रकार उनके खेलों की रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा टेन स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बुधवार को शाम साढ़े छह बजे से इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

लीग की अपनी वेबसाइट में भी भारत व चीन जैसे देशों के लिए एक अलग पेज तैयार किया गया है, जहां इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए तेज मार्केटिंग की जा रही है.

एनबीए को उम्मीद है कि उन्हें भारत में एक करोड़ 20 लाख से अधिक यूजर मिलेंगे. बास्केटबॉल के प्रचार के लिए वे बच्चों की कोचिंग के लिए एनबीए के वर्तमान और पूर्व पुरुष व महिला खिलाड़ी भारत की यात्रा करेंगे. अधिकारियों को उम्मीद है कि 120 करोड़ की आबादी वाले भारत में इस खेल के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी उभर सकते हैं. इसमें भारत की बास्केटबॉल लीग को भी शामिल किया जाएगा. पांच शहरों में होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 6 हजार खिलाड़ी शामिल होते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें