1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने बांग्लादेश को 113 रन से हराया

२१ जनवरी २०१०

भारत ने बांग्लादेश को 113 रनों से हराकर चटगांव टेस्ट जीत लिया है. खेल के पांचवें दिन आख़िरी चार विकेट अमित मिश्रा के नाम रहे. इससे पहले ईशांत शर्मा ने तीन बल्लेबाज़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

https://p.dw.com/p/LcMy
तस्वीर: AP

415 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 310 रन पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 101 रन विकेट कीपर मुशफ़िक़ुर रहीम ने बनाए. लेकिन मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब सचिन तेंदुलकर को दिया गया जिन्होंने पहली पारी में सेंचुरी जड़ी.

बांग्लादेश के अंतिम चार विकेट अमित मिश्रा ने चटकाए. लंच के बाद तीसरे ओवर में उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया. इसके बाद ज़हीर ख़ान ने महमूदुल्ला को आउट किया. उस वक़्त बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट के नुक़सान पर 170 रन था.

दो मैचों की सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे हो गया है. दूसरा मैच रविवार को ढाका में शुरू होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार