1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने जापान से खाने पीने की चीजें रोकीं

६ अप्रैल २०११

भारत सरकार ने मंगलवर को जापान से हर तरह की खाने पीने की चीजें मंगाने पर रोक लगा दी है. फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी विकिरण होने के कारण यह रोक लगाई गई है. इस तरह की रोक लगाने वाला भारत पहला देश.

https://p.dw.com/p/10nzh
तस्वीर: Kyodo News/AP/dapd

भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जापान से खाने पीने की चीजें मंगाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. यह रोक अगले तीन महीने या फिर विकिरण के सामान्य स्तर तक पहुंचने की पुख्ता जानकारी मिलने तक लागू रहेगी. भारत पहला ऐसा देश है जिसने पूरे जापान से खाने पीने की चीजें मंगाने पर रोक लगाई है. भारत जापान से बहुत कम मात्रा में फल, सब्जियां और तैयार भोजन आयात करता है.

मछलियों में विकिरण

Japan Fukushima radioaktives Wasser Atomkraftwerk
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के कर्मचारी जहरीले पानी को सागर में उड़ेलने में जुटे हैं. जापान ने मछलियों के लिए रेडियोधर्मी आयोडिन की मात्रा की कानूनी सीमा तय कर दी है. साथ ही यह भी कहा है कि इस रोक को वह बड़े दायरे में लागू करने की योजना बना रहा है. पिछले दिनों फुकुशिमा संयंत्र के दक्षिणी इलाके से पकड़ी गई एक मछली में रेडियोधर्मी आयोडीन की बढ़ी मात्रा मिली थी.

सोमवार को कार्मचारियों ने संयंत्र में जमा जहरीले पानी को समुद्र में डालना शुरु कर दिया क्योंकि यह पानी से पूरी तरह भर गया है और इसकी वजह से मरम्मत के काम में दिक्कत आ रही है. कंपनी के मुताबिक उसे तकरीबन 11500 टन पानी सागर में डालना है. पानी की यह मात्रा इस तरह से समझी जा सकती है कि इतने में ओलिम्पिक के चार स्विमिंग पूल बन सकते हैं.

Japan Atomreaktor Fukushima Rettungsaktionen
तस्वीर: picture alliance/abaca

टेपको की कीमत गिरी

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के शेयर इस हादसे के बाद लगातार नीचे जा रहे हैं यही कंपनी फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का संचालन करती है. मंगलवार को इसके शेयरों की कीमत घट कर 362 येन तक चली गई जो अब तक की सबसे कम कीमत है. 11 मार्च को आए भूकंप और सूनामी के बाद इस कंपनी की कीमत 80 फीसदी नीचे चली गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें