1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

प्रवासी महिलाओं के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा

२५ अक्टूबर २०२१

दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया और पनामा के बीच डैरियन गैप जंगलों से गुजरने के दौरान यौन हिंसा का सामना करने वाली महिला प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब पनामा के सांसदों का ध्यान भी इस तरफ जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4295u
BG Migrationskrise in Lateinamerika | Migranten in Acandi, Kolumbien
तस्वीर: Fernando Vergara/AP Photo/picture alliance

23 अक्टूबर को हैती की एक 25 वर्षीय महिला ने पनामा की एक संसदीय समिति के सदस्यों को बताया कि कुछ ही दिनों पहले उन पर हमला हुआ था. उनके साथ हिंसा तब हुई जब वो अपने पति और आठ महीने के बेटे के साथ डैरियन गैप से गुजर रही थीं.

उनके परिवार ने पहाड़ी सीमा को पार कर एक नाव में सवार हो कर नदी पार की थी. उनके साथ सैकड़ों और परिवार भी आए थे. पनामा की सांसद जुले रॉड्रिगेज ने बताया कि उनकी समिति ने दो महीनों पहले इस मामले की जांच शुरू की थी और उन्हें अभी तक यौन हिंसा की करीब 1,000 शिकायतें मिल चुकी हैं.

रोज होता है शोषण

रॉड्रिगेज डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशनरी पार्टी की सदस्य हैं और महिलाओं, बच्चे, युवाओं और परिवार के मामलों से संबंधित संसदीय समिति की अध्यक्ष हैं.

BG Migrationskrise in Lateinamerika | Darien in Kolumbien
डैरियन गैप के जंगलों से गुजरती हुई तुकेसा नदीतस्वीर: Arnulfo Franco/AP Photo/picture alliance

उन्होंने बताया, "ये महिलाएं जब युवा होती हैं, यानी 20 साल या 30 साल की, तब ये सब इनके साथ रोज ही होता है. हमलावरों को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे इन महिलाओं का इनके पतियों या परिवार के सामने बलात्कार कर रहे हैं...इससे उनके बेपरवाही का पता चलता है."

रॉड्रिगेज ने यह भी कहा, "ये सब कई सालों से चलता चला आ रहा है." समिति से बात करने वाली हैती की महिला ने बताया कि हैती छोड़ने के बाद वो और उनके पति दो सालों तक ब्राजील में रहे और उसके बाद उन्होंने उत्तर की तरफ जाने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि एक दोपहर अपना मुंह ढके हुए एक व्यक्ति ने उनके सर पर बंदूक तान कर उनका शोषण किया. उन्होंने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स संस्था से मिला एक प्रमाणपत्र भी दिखाया जिसमें लिखा था कि मेडिकल जांच में यौन हिंसा की पुष्टि हुई है.

भयावह स्थिति

उनके पति ने बताया कि चूंकि वो हमलावर को पहचान नहीं पाए थे, उन्होंने औपचारिक रूप से हमले की शिकायत नहीं की. हमलावर उन दोनों के सारे पैसे और मोबाइल फोन भी ले गया. पुलिस ने आगे जाने के लिए उनके लिए एक नाव का इंतजाम किया.

BG Migrationskrise in Lateinamerika | Darien in Kolumbien
डैरियन गैप जंगलों के बीच अलास्का से अर्जेंटीना तक जाने वाला पैन-अमेरिकन राज्यमार्गतस्वीर: Arnulfo Franco/AP Photo/picture alliance

क्यूबा की रहने वाली एक प्रवासी महिला लिसेदिस मार्टिनेज ने बताया कि उन्होंने दो महिलाओं को जंगल से निकलते समय रोते हुए देखा था और उनके शरीर से खून भी निकल रहा था. वो महिलाएं मार्टिनेज के पीछे यात्रा कर रहे एक समूह का हिस्सा थीं.

उन्होंने बताया, "भगवान का शुक्र है मुझे कुछ नहीं हुआ, लेकिन पीछे वाले समूह में चार क्यूबन थे जिनमें दो का और हैती की एक 13 साल की लड़की का उन्होंने बलात्कार किया." उन्होंने आगे कहा, "हे भगवान, ये भयानक है. वो बहुत बुरे लोग थे. उन्होंने उन महिलाओं के पतियों को मारा भी."

2021 में भारी प्रवासन

मार्टिनेज अपने पति और तीन साल और छह साल के दो बच्चों के साथ लाजास ब्लांकास में इंतजार कर रही थी. उन्होंने बताया कि कोलंबिया से निकलने के मुख्य स्थान पर एक आदमी ने धोखे से उनसे 1,500 डॉलर ले लिए थे. उनसे आदमी ने खुद को एक सिपाही बताया था और आश्वासन दिया था कि वो उनके परिवार को पनामा पहुंचा सकता है.

रॉड्रिगेज ने कहा कि वो यह सुनिश्चित करेंगी कि समिति की रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल के दफ्तर तक और अंतरराष्ट्रीय संगठनों तक पहुंच जाएं. इस साल डैरियन गैप जंगलों से इतने प्रवासी पनामा की तरफ गए हैं जितने बीते एक दशक में नहीं गए.

अभी तक 1,07,000 प्रवासियों ने यह यात्रा की है, जिनमें से अधिकतर हैती के रहने वाले थे. अधिकारियों का अनुमान है कि आने वाले महीनों में 50,000 और प्रवासी यह यात्रा करेंगे.

सीके/एए (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी