1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन की संसंदीय समिति के सामने रुपर्ट मर्डोक की पेशी

१५ जुलाई २०११

दुनिया के सबसे बड़े न्यूज मीडिया कारोबारी रुपर्ट मर्डोक अपने बेटे जेम्स मर्डोक के साथ ब्रिटेन की संसद के सामने पेश होंगे. अगले हफ्ते होने वाली इस पेशी में संसदीय समिति बाप बेटे से फोन हैकिंग के संबंध में सवाल जवाब करेगी.

https://p.dw.com/p/11vje
तस्वीर: picture alliance / dpa

गुरुवार को ब्रिटेन की पुलिस ने फोन हैकिंग कांड में नौवीं गिरफ्तार की. पुलिस ने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व उप संपादक को गिरफ्तार किया. जांच और बीच बीच में होती गिरफ्तारियों के कारण मीडिया टायकून रुपर्ट मर्डोक और उनके बेटे जेम्स मर्डोक पर भी दवाब बढ़ता जा रहा है. लंदन में उनके घर के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं. फॉक्स न्यूज, स्टार टीवी नेटवर्क के मालिक मर्डोक के खिलाफ दिग्गज हस्तियां भी आवाज बुलंद कर रही है.

बढ़ते दबाव के चलते 80 साल के मर्डोक ने ब्रिटेन की संसदीय समिति के सामने पेश होने के लिए हामी भर दी है. मर्डोक और अपने बेटे जेम्म मर्डोक और कंपनी की ब्रिटिश ईकाई न्यूज इंटरनेशनल की प्रमुख रिबेका ब्रुक्स के साथ अगले हफ्ते ब्रिटिश संसदीय समिति के सामने पेश होंगे. न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है.

अब देखना है कि संसदीय समिति तीनों से शपथ लेकर सफाई मांगती है या बिना शपथ के. कानून के तहत अगर शपथ दिलाए जाने के बाद कोई झूठ बोलता है तो इसके आधार पर मुकदमा शुरू हो सकता है. शपथ दिलाने या न दिलाने का फैसला संसदीय समिति करेगी. माना जाता है कि अक्सर शपथ लेने के बाद लोग कम बोलते हैं.

Rebekah Brooks
रिबेका ब्रुक्स पर गंभीर आरोपतस्वीर: picture alliance/dpa

मर्डोक की सफाई

इस बीच रुपर्ट मर्डोक ने फोन हैकिंग विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. गुरुवार को दिग्गज अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जरनल से मर्डोक ने कहा कि एक स्वतंत्र समिति को पेशेवर अनैतिकता के हर आरोप की जांच करनी चाहिए. न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को बंद करने के फैसले पर उन्होंने कहा, "न्यूज कॉरपोरेशन ने स्थिति को बेहद संजीदगी से संभाला है."

मीडिया टायकून ने फोन हैकिंग कांड को 'छोटी मोटी गलती' करार दिया. मर्डोक ने कहा, "जब मुझे ऐसा लगता है कि कुछ न कुछ गड़बड हो रहा है तो मैं उसे सही करने पर जोर देता हूं."

मीडिया पर बहस शुरू

पश्चिमी देशों के मीडिया में इस बात भी बहस शुरू हो गई है कि क्या मर्डोक घराने ने गैर पेशेवर तरीके से मीडिया की ताकत का गलत इस्तेमाल किया. क्या कुछ राजनीतिक पार्टियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई. अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में मीडिया के लिए नए नियम बनाए जाने पर भी चर्चा होने लगी है. फोन हैकिंग कांड पर चिंता जताते हुए ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने मीडिया संबंधी नियम कायदों पर पुर्नविचार का एलान किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें