1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटिश ग्रां प्री: क्वालीफाइंग रेस में जर्मनी के फैटल अव्वल

२१ जून २००९

विवादों में फंसी फार्मूला वन कार रेस की ब्रिटिश ग्रां प्री में एक बार फिर जर्मनी के ड्राइवर सेबेस्टियन फैटल ने पोल पोज़ीशन हासिल कर लगातार दूसरी बार ये कमाल किया है.

https://p.dw.com/p/IVRq
सेबेस्टिनय फैटल अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुएतस्वीर: AP

उन्होंने ब्राउन जीपी टीम के खिलाड़ी रुबेंस बारचेल्लो को पछाड़ा. फैटल की रेड बुल टीम के ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वेबर तीसरे नंबर पर आए. ब्रिटेन के जेनसन बटन छठे नंबर पर आए. और मौजूदा विश्व चैंपिंयन ब्रिटेन के ही ल्युस हैमिल्टन 19 वें पर पिछड़ गए.

पिछले दिनों तुर्की ग्रां प्री में भी फैटल ने पोल पोज़ीशन हासिल कर क्वालीफाइंग फाइनल रेस जीती थी लेकिन फाइनल रेस जनसन बटन के नाम रही.

फैटल ने इस तरह इस सीज़न में कुल तीन बार पोल पोज़ीशन हासिल की है. और अपने करियर में ये उनकी चौथी पोल पोज़ीशन है. अपनी क़ामयाबी से फैटल काफ़ी ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा कि वो अपनी स्पीड से खुद ही हैरान थे. अपनी पोज़ीशन से निराश बटन ने कहा कि वो इस बार इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते थे.

इस बीच रेस में एक दिलचस्प मोड़ तब आ गया जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वेबर ने फेरारी के ड्राइवर किमी राइककोनन को ट्रैक पर उनकी ड्राइविंग के लिए आड़े हाथ लिया. वेबर ने कहा कि राइककोनन ऐसे चला रहे थे मानो उन्हें वोद्का पी रखी हो या वो कोई सपना देख रहे हों.

किमीराइकोनन यूं तो नौवें नंबर पर रहे लेकिन रेसिंग ट्रेक पर उनकी कार की गति ने वेबर का ध्यान भंग कर दिया. लेकिन जैसा कि वेबर ने कहा कि ये सब बहाने रेस में नहीं चलते. मुझे और कोशिश करनी चाहिए थी और आगे रहना चाहिए था जो नहीं हो पाया.


रिपोर्ट- रायटर्स/एएफपी/एस जोशी

संपादन- एम गोपालकृष्णन