1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: 3 मैच और, वोल्फ्सबुर्ग टॉप पर

११ मई २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वेरडेर ब्रेमन ने हैम्बुर्ग को रविवार को हुए मुक़ाबले में 2-0 से हरा दिया. दूसरे मैच में म्योन्श्नग्लाडबाख ने शाल्के को 1-0 से मात दी. चार्ट में वोल्फ्सबुर्ग सबसे ऊपर है. तीन मैच और बचे हैं

https://p.dw.com/p/HnRy
चरम पर बुंडेसलीगा का आकर्षणतस्वीर: AP

अंक तालिका में वोल्फ्सबुर्ग 60 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. इतने ही अंक लेकर म्युनिख दूसरे नंबर और बर्लिन की टीम 59 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. श्टुटगार्ट 58 अंकों के साथ चौथे नबंर पर है. पांचवा स्थान है डोर्टमुंड का. उसके 55 अंक हैं. और इतवार की हार के बाद हैम्बुर्ग छठें नंबर पर खिसक गया है, 55 अंकों के साथ.

ब्रेमन की टीम पिछले महीने भी जर्मन कप में सेमीफाइनल हैम्बुरग से जीत चुकी है. और गुरूवरा को उएफा कप में हैम्बुर्ग को हराकर ब्रेमन ने फाइनल में प्रवेश किया है.

बुंडेसलीगा के मुक़ाबले में ब्रेमन की तरफ़ से दोनों गोल पुर्तगाल के स्ट्राइकर ह्युगो अलमाइदा ने किए. वो लेकिन उएफा कप के फाइनल में टीम के साथ नहीं होगें. उन्हें कुछ मैचों के लिए सस्पेंड किया गया है.

उधर दूसरे मैच में ग्लाडबाख ने जीत के साथ ड्रॉप ज़ोन से एक अंक ऊपर यानी 27 अंक हासिल कर लिए हैं. बुंडेसलीगा में अब तीन मुक़ाबले और बचे हैं.


रिपोर्ट -डीपीए रायटर्स

संपादन- एस जोशी