1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: बर्लिन ने टॉप पर आने का मौका गंवाया

७ फ़रवरी २००९

जर्मन फुटबाल बुंडेसलीगा में हेर्था बीएससी की टीम ने टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका गंवा दिया है. कल खेले गए मैच में आर्मिनिया बीलेफेल्ड की टीम से वो एक एक की बराबरी पर छूटी. हेर्था बीएससी की टीम दूसरे नंबर पर है.

https://p.dw.com/p/GouK
बिलेफेल्ड बनाम बर्लिन, बराबरी पर छूटा मैचतस्वीर: AP

जर्मन फुटबाल बुंडेसलीगा में हेर्था बीएससी की टीम ने टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका गंवा दिया है. कल खेले गए मैच में आर्मिनिया बीलेफेल्ड की टीम से वो एक एक की बराबरी पर छूटी. लिवरपुल के पूर्व स्ट्राइकर आंद्रे फोरोनिन के गोल की बदौलत हेर्था को मैच के पहले हाफ के शुरू में ही बढ़त लेने का मौका मिला. ब्रेक से पांच मिनट पहले बीलेफेल्ड ने इस बढ़त को तोड़ दिया और स्कोर एक एक से बराबर कर दिया. विशनियारेक ने सीज़न का 12वां गोल दागा. इस नतीजे के बाद हेर्था बीएससी की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है. हॉफेनहाइम से बस एक अंक नीचे. बीलेफेल्ड 14 वें नंबर पर है.

लिवरपुल के स्ट्राइकर रहे आंद्रोफोरोनिन ने तो खेले क 12 वें मिनट में ही टीम को एक आदर्श शुरूआत दिला दी थी. शुरूआत थी भी शानदार. लगभग आधे मैदान से आंद्रे ने एक लंबी और न्यून कोण पर फ्री किक ली और गेंद बीलेफेल्ड के गोल पोस्ट में समा गयी.

18 वें मिनट में हेर्था के पास अपनी बढ़त को जारी रखने का एक और मौका आया ठीक पहले गोल की शैली में लेकिन किस्मत ने इस बार साथ नहीं दिया. बीलेफेल्ड के खेल में अचानक तेज़ी आयी और गोल उतारने की ज़िद के साथ उसके खिलाड़ियों ने ब्रेक से पांच मिनट पहले ही गोल बराबर कर दिया. ये गोल अरटर विशनियारक ने हेडर से निकाला.

दूसरे हाफ में बीलेफेल्ड हावी तो रहा लेकिन गोल के मौके नहीं बना पाया. हर्था के कोच का कहना था कि बीलेफेल्ड अच्छा खेले और कड़ी टक्कर दी. कमोबेश यही बात बीलेफेल्ड टीम के कोच ने कही.

Bundesliga Arminia Bielefeld Hertha BSC Berlin
दूसरे हाफ में बिलेफेल्ड रहा हावीतस्वीर: AP

अब बर्लिन की टीम हेर्था. बुंडेसलीगा की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है, जबकि बीलेफेल्ड 14वें नंबर पर है. और अबी तक बुंदेस्लीगा के टॉप गोलंदाज़ बने हुए हैं 18 गोल मारने वाले होफेनहाइम के वेदाद इबीसेविच. 13 गोल मार चुके बायेर लीवरकुसेन के पैट्रिक हेल्म्स दूसरे नंबर पर हैं.

आज बुंडेसलीगा में मुकाबला है बायेर लिवरकुसेन का श्टुटगार्ट से और हाफेनहाइम के सामने होगी बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख, कोलोन की टक्कर होगी आइनट्राख्ट फ्रैंकफुर्ट से और हैम्बुर्ग भिड़ेगा कार्ल्सरुहे से. ब्रेमन के सामने होगा शाल्के और वोल्फ्सबुर्ग को टक्कर देगी बोखुम की टीम.

अब ये भी बता दें कि अंक तालिका में कौन कहां है. तो होफेनहाइम 38 अंक लेकर पहले नंबर पर है और उसको चुनौती देने के लिए एक अंक कम यानी 37 पर है बर्लिन की टीम. हैम्बुर्ग 36 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहा है. बायर्न म्युनिख 35 अंको के साथ चौथे और लिवरकुसेन 33 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है.