1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा का खिताब वोल्फ्सबुर्ग को

२४ मई २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वोल्फ्सबुर्ग ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बना दिया. उसके दो गोलदाज़ों ज़ेको व ग्रेफाइट ने भी एक नायाब रिकॉर्ड बनाया सबसे ज़्यादा गोल दागने का. बुंडेसलीगा में दूसरे नंबर पर आयी म्युनिख.

https://p.dw.com/p/Hw09
वोल्फ्सबुर्ग ने बनाया इतिहास, जीता लीग टाइटलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का खिताब फोल्क्सवागन कार कंपनी की 1945 में गठित टीम वोल्फ्सबुर्ग के नाम रहा है. उम्मीद के मुताबिक खेल दिखाते हुए उसने ब्रेमन को 5-1 से रौंद दिया.

श्टुटगार्ट को 2-1 से हराकर म्युनिख ने दूसरा स्थान हासिल किया और चैंपियंस लीग में सीधे खेलने की जगह भी बना ली. श्टुटगार्ट तीसरे नंबर पर रहा और चैपिंयस लीग में उसे क्वलीफाईंग मैच खेलने होंगें.

बर्लिन ने कार्ल्सरूहे को 4-0 से पीट दिया और दूसरे नंबर पर कायम रही. हैम्बुर्ग ने फ्रांकफुर्ट को मात दी. बर्लिन और हैम्बुर्ग नए यूरोपा कप में खेल सकेंगी. बीलेफेल्ड और कार्ल्सरूहे लीग से बाहर हो गए हैं. कोट्टबुस को सेंकड डिवीजन की तीसरी बेस्ट टीम से रेलीगेशनसे बचने के लिए खेलना होगा.

वोल्फ्सबुर्ग ने शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की. लीग के टॉप गोलंदाज़ बने ग्रैफइट जिन्होंने आज एक गोल दागकर अपने लीग में कुल गोलों की संख्या 28 कर ली.

वोल्फ्सबुर्ग ने इससे पहले कभी बुंडेसलीगा नहीं जीती थी. लीग के इतिहास में पहली बार है कि किसी टीम के दो स्ट्राइकरों ने 20 20 गोलों से ज़्यादा दागे. टीम के दूसरे धुरंधर रहे ज़ेको. जिन्होंने 26 गोल दागे. ज़ेको और ग्रेफाइट ने लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने वाली ज़ोडी का रिकॉर्ड भी बनाया.

शनिवार के आखिरी बुंडेसलीग मुकाबलों के दूसरे मैचों में कोलोन और बोखुम का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. बीलेफेल्ड और हनोवर भी 2-2 से बराबर रहे. ग्लाडबाख और डोर्टमुंड का मुकाबला भी बिना किसी गोल के ड्रॉ रहा. हॉफेनहाइम ने शाल्के को 3-2 से हराया.

रिपोर्ट- डीपीए, रायटर्स, एस जोशी

संपादन - आभा मोंढे