1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहारः दो बजे तक 36 फीसदी मतदान

२१ अक्टूबर २०१०

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले दौर में कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर दो बजे तक 36 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. 47 सीटों पर चल रही वोटिंग आम तौर पर शांतिपूर्ण है. पुलिस ने लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/PjsG
महिलाओं में खास उत्साहतस्वीर: AP

पूर्णिया कमिश्नरी के आयुक्त ने स्पेशल टास्क फोर्स के कमांडो के साथ उन आठों जिलों का हवाई सर्वे किया है जहां वोट डाले जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने यह जानकारी देते हुए कहा, "मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है." उन्होंने बताया कि चुनावी धांधली और शांति भंग करने के आरोप में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है.

85 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और अन्य राज्यों से मंगाए गए सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है. डीजीपी के मुताबिक बाकी मतदान केंद्रों पर बिहार सैन्य पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

सूत्रों के मुताबिक मधुबनी जिले में लौखा बूथ के बाहर एक बम धमाका हुआ लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. उधर कटिहार जिले में प्रानपुर बूथ पर चुनाव से पहले दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. लेकिन तभी दूसरे अधिकारी को वहां भेज दिया गया और मतदान सुचारु रूप से हो रहा है.

मधुबनी, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अरारिया और सहरसा जिलों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह सात बजे वोटिंग के पहले ही पहुंच गई. शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा में गड़बड़ी सामने आई लेकिन इन्हें तुंरत ठीक कर दिया गया. इन चुनावों में 52 महिलाओं समेत 631 प्रत्याशी मैदान में हैं. चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

गुरुवार को नीतीश सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के रंजीत रंजन और महबूब अली कैसर का भी चुनावी भाग्य गुरुवार को तय हो जाएगा. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू गठबंधन बना कर उतरी है. कांग्रेस अकेली और लालू की पार्टी आरजेडी रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

पहले चरण में बीजेपी के 21, जेडीयू के 26, आरजेडी के 31 और एलजेपी के 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस 47 सीटों अकेले चुनाव लड़ रही है. 45 सीटों पर मायावती की पार्टी भी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें