1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिना पैसे के ओलंपिक का नाच गाना

१ अगस्त २०१२

ओलंपिक के उद्घाटन पॉल मैककार्टनी जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों ने हिस्सा लिया. ये कलाकार दुनिया के सबसे महंगे सितारों में से एक हैं, लेकिन ओलंपिक में लोगो को मुग्ध करने के लिए इन सब ने सिर्फ एक पाउंड का मेहनताना लिया.

https://p.dw.com/p/15hTA
तस्वीर: dapd

बीटल स्टार मैककार्टनी ने रंगारंग उद्घाटन समारोह की अंतिम पेशकश की. आयोजकों के अनुसार इसके लिए उन्होंने और माइक ओल्डफील्ड, डिज्जी रास्कल, अंडरवर्ल्ड तथा एमिली सैंड के साथ एक पाउंड यानि 80 रुपये की टोकन राशि का करार किया था. लंदन 2012 की प्रवक्ता ने कहा, "हमने उनकी सेवाएं ली हैं, औपचारिक तौर पर इसके करार में आपको कुछ धनराशि दिखानी होती है. इसी वजह से करार पर एक पाउंड की राशि भरी गई."

सैंड ने अपने बैंक खाते का हवाला देते हुए एक पाउंड के करार की पुष्टि की. लंदन के एक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे मेरे काम के लिए एक पाउंड का भुगतान किया गया. मैंने करार पर खुद दस्तखत किये और इसका प्रिंट भी है. मैं आपको बता दूं कि मैंने इसके अलावा और कुछ भी नहीं लिया."

Eröffnungsfeier Olympiade London 2012
तस्वीर: Reuters

गायिका के मुताबिक ओलंपिक जैसे ऐतिहासिक समारोह में एक पाउंड टोकन लेकर अपना हुनर दिखाना विशेष अनुभव है. सैंडी ने सैकड़ों स्वयंसेवियों का उदाहरण देते हुए कहा कि पैसा न लेने वालों की संख्या बहुत है.

वैसे कुछ कलाकारों के मामले में पैसे और भुगतान की बात करना बेकार सा लगता है. मैककार्टनी ब्रिटेन के सबसे रईस संगीतकारों में से एक है. उनकी संपत्ति करीब 66.5 करोड़ पाउंड आंकी गई है. संडे टाइम्स उन्हें ब्रिटेन के 2012 के रईसों की सूची में रख चुका है. आयोजकों के मुताबिक उन्हें इस बात की खुशी है कि इन कलाकारों ने पैसे को तरजीह न देते हुए ओलंपिक के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाला.

एमजे/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें