1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना की मदद करता है यूएफा: रोनाल्डो

४ मई २०११

फुटबॉल मेगा स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) की कड़ी आलोचना की. कोच के बाद रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने भी आरोप लगाया है कि यूएफा बार्सिलोना को जिताने की कोशिश करता है.

https://p.dw.com/p/118eA
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पुर्तगाल के कप्तान और रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो का ये बयान मैड्रिड में बार्सिलोना के खिलाफ खेले गए मैच के बाद आया. चैंपियंस लीग के दूसरे चक्र के सेमीफाइलन का यह मैच 1-1 से ड्रा रहा. लेकिन इस नतीजे ने रियाल को चैंपियंस लीग से बाहर कर दिया.

इससे मायूस रोनाल्डो ने कहा, ''बार्सिलोना की काफी हिफाजत की गई. बाहर से मदद पाने वाले क्लब को हराना बहुत मुश्किल होता है. यह एक नामुमकिन मिशन की तरह था. हमें पता था कि ऐसा ही कुछ होगा.''

मंगलवार के मैच के दौरान भी रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच विवाद हुए. पहले हाफ के बाद रियाल के गोनजालो हिगुएन ने गेंद बार्सिलोना के गोल पोस्ट में डाल दी लेकिन रेफरी ने इसे गोल करार नहीं दिया. रेफरी के मुताबिक गोल से ठीक पहले रोनाल्डो ने खावी माशेरानो के साथ फाउल किया. हालांकि रीप्ले देखने पर साफ है कि असल में रोनाल्डो को गिराया गया और उसके बाद बार्सिलोना का खिलाड़ी खुद ही नाटक करता हुआ गिर पड़ा. फाउल का हवाला देते हुए हिगुएन को गोल को अमान्य करार दिया गया.

Superteaser NO FLASH Spanien Fußball Champions League Real Madrid gegen FC Barcelona
तस्वीर: dapd

इस पर रोनाल्डो ने कहा, ''हिगुएन का गोल सही था लेकिन हम क्या कर सकते हैं. पिक्वे ने मुझे धक्का दिया और माशेरानो के ऊपर गिरा. माशेरानो जब इंग्लैंड में खेलते तो ऐसे कभी नहीं गिरे लेकिन यहां उन्होंने अपने बाकी साथियों से इस तरह गिरना सीख लिया है.'' रोनाल्डो के मुताबिक रेफरी को उनका माशेरानो के ऊपर गिरना साफ दिखाई पड़ा लेकिन पिक्वे के धक्के को नजरअंदाज कर दिया गया.

रियाल मैड्रिड के कोच खोसे मारिन्हो भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. पहले चक्र के सेमीफाइनल के दौरान रियाल और बार्सा के बीच खूब झगड़ा हुआ. बार्सा के अतिरिक्त गोलकीपर हाफ टाइम के दौरान हाथापाई पर उतर आए. इसके अलावा 61वें मिनट में रियाल के पेपे को रेड कार्ड दिखाना भी विवाद का कारण बना. पेपे को रेड कार्ड मिलने के बाद रियाल 10 खिलाड़ियों से खेलता रहा और मेसी ने दो गोल दागकर उसे हरा दिया. उस हार के बाद मारिन्हो ने भी यूएफा पर बार्सिलोना की तरफदारी करने के आरोप लगाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें