1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारका आगे, डॉर्टमुंड की उम्मीदें बाकी

२ नवम्बर २०११

जर्मन फुटबॉल चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड ने अपने अंतिम मौके का इस्तेमाल किया और ग्रीस के ओलंपियाकोस को 1-0 से हराने के बाद वह चैंपियंस लीग में अंतिम सोलहवें के राउंड में पहुंचने की उम्मीद कर सकता है.

https://p.dw.com/p/133fb
तस्वीर: dapd

बोरुसिया के कोच युर्गेन क्लॉप्प ने लीग में इस साल अपनी टीम की पहली जीत के बाद स्वीकार किया कि उन्हें राहत मिली है. पहले फ्रांस के मार्शे और दो सप्ताह पहले ओलंपियाकोस से मिली हार के बाद घरेलू मैदान पर डॉर्टमुंड की पहली जीत थी और इस जीत के साथ वह तालिका में दूसरे स्थान वाली टीम मार्शे से सिर्फ 3 अंक और पहले स्थान वाले आर्सेनल से 4 अंक पीछे है.

डॉर्टमुंड को जीवनदान

मंगलवार को हुए मैच में डॉर्टमुंड को तब जीवनदान सा मिल गया जब सातवें मिनट में फॉर्वर्ड केविन ग्रोसक्रौएत्स ने जीत वाला गोल दागा और ओलंपियाकोस के गोलकी बालाश मेग्येरी को उसे रोकने का कोई मौका नहीं दिया. "यहां भाग्य भी थोड़ा कुछ हमारे साथ था, जो पिछले मैचों में नहीं रहा है," क्लॉप्प ने कहा.

Fußball Lionel Messi Argentinier Flash-Galerie
एक्शन में मेस्सीतस्वीर: picture alliance/dpa

डॉर्टमुंड का पहला मैच आर्सेनल के खिलाफ घरेलू मैदान पर ड्रॉ रहा था. क्लॉप्प ने खेल में भी परिवर्तन किया है. वे पहले टीम को 4-2-3-1 के ढांचे में खिलवाते थे, जिसकी वजह से पिछले साल जर्मनी प्रीमियर लीग मं डॉर्टमुंड की जीत हुई थी. इस बार उन्होंने 4-3-3-1 के फॉर्मेशन पर खिलवाया.

मेस्सी का हैट ट्रिक

बार्सिलोना की टीम मेस्सी के हैट ट्रिक की मदद से प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. क्लब के लिए अपने 200वें गोल के साथ मेस्सी ने बारका को बढ़त दिलायी और उसके बाद 201वां तथा 202 वां गोल भी दाग डाला. बारका ने प्राग में विक्टोरिया पिल्जेन को 4-0 से हराया और ग्रुप एच की चोटी पर पहुंच गया. इस ग्रुप में इंटर मिलान दूसरे नंबर है. उसने बेट बोरीसोव से 1-1 बराबर खेला. मिलान भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.

चेल्सी और आर्सेनल को इस राउंड तक पहुंचने में अभी और मशक्कत करनी है. चेल्सी का रेसिंग गेंक के साथ हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि आर्सेनल भी ओलिंपिक मार्शे को हरा नहीं पाया. आरंभिक मुश्किलों के बाद आर्सेनल का सीजन कुछ सुधरा जरूर है, लेकिन ग्रुप एफ में मार्शे के खिलाफ नतीजा 0-0 से आगे नहीं बढ़ पाया. जीत ने आर्सेनल को अगले राउंड में डाल दिया होता लेकिन ड्रॉ का मतलब है कि अब दोनों ही टीमों को क्वॉलीफाई करना होगा.

सबसे ज्यादा चर्चा साइप्रस की अपोएल टीम की हो रही है जो नॉक आउट राउंड में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है. ग्रुप जी में उसने पूर्व यूरोपीय चैंपियन पोर्तो को 2-1 से हराया. अब तक वह हारा नहीं है और उसके कुल 8 अंक हैं, रूसी चैंपियन जेनित सेंट पीटर्सबर्ग से 1 अंक ज्यादा, जिसने शाख्तार दोनेत्स्क को 1-0 से हराया. अपोएल का अगला मुकाबला तीन सप्ताह में जेनित से होगा.

रिपोर्ट: एएफपी, रॉयटर्स/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें