1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश: मरने वालों की तादाद बढ़ी

२८ फ़रवरी २००९

बांग्लादेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई है. आशंका है कि यह संख्या और बढ़ भी सकती है. उधर बांग्लादेश की सेना प्रमुख ने सरकार में अपना विश्वास जताया है और उसके प्रति सेना की प्रतिबद्धता प्रकट की.

https://p.dw.com/p/H34Y
बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोकतस्वीर: picture alliance / Photoshot

बांग्लादेश में शनिवार सुबह एक और सामुहिक कब्र मिली साथ ही 10 और शव बरामद हुए हैं. इनमें बीडीआर प्रमुख मेजर जनरल शकील अहमद की पत्नी नाज़नीन भी शामिल हैं. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी भी साठ से ज़्यादा सैनिक लापता हैं. उधर बांग्लादेश में सेना प्रमुख ने सरकार के प्रति विश्वास और आस्था जताई है. पहले ऐसी ख़बरें थीं कि विद्रोह रोकने के तरीकों को लेकर सेना सरकार से संतुष्ट नहीं है.

बुधवार से शुरु हुए अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र संघर्ष में मरने वालों की संख्या अभी तक 80 से ज़्यादा बताई जा रही है. लेकिन आशंका है कि यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है. बांग्लादेश राइफल्स बीडीआर के क़रीब करीब सभी प्रमुख बुधवार और गुरुवार को हुए सुशस्त्र विद्रोह में मारे गए थे.

शुक्रवार को मिली सामुहिक कब्र में ही 38 सैन्य अधिकारियों के शव मिले थे. उसके बाद शनिवार को एक और सामुहिक कब्र मिली है. बचाव दल के प्रमुख शेख़ मोहम्मद शाह जलाल का कहना है कि अभी तक उन्हें दस शव मिले हैं लेकिन और भी हो सकते हैं हमें उन्हें बाहर निकालने ज़रूरत है. शुक्रवार देर रात सैन्य प्रमुख जनरल मोइन अहमद और प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के बीच बातचीत हुई. जनरल अहमद ने सरकार में अपना विश्वास जताया. उन्होंने बताया कि बातचीत का मुद्दा बांग्लादेश के अलग अलग हिस्सों में सेना के अनुभव था.

इस बैठक के बाद शेख़ हसीना ने कहा कि जो भी इस विद्रोह में शामिल हैं उन्हें माफ़ी नहीं दी जाएगी और जल्द से जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी.प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि सरकार इस बात की जाँच करवाएगी कि यह विद्रोह किस तरह शुरु हुआ और इसके पीछे कौन था.

बांग्लादेश की सरकार ने शुक्रवार से तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.