1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश पर पकड़ मज़बूत करता भारत

१९ जनवरी २०१०

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत अपनी दूसरी पारी में संभल कर खेल रहा है. गौतम गंभीर ने चौथे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया. गौतम गंभीर 79 रन पर और नाइट वॉचमैन अमित मिश्रा 41 रन पर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 172 रन की हो गई है.

https://p.dw.com/p/Lb3r
तस्वीर: Fotoagentur UNI

चौथे दिन भारत ने एक विकेट खो कर 171 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत कुल 122 रनों पर खेल रहा था. भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी की लेकिन शकीब ने भारत की गति को रोकते हुए सहवाग को पैवेलियन भेजा.

शफ़िकुर रहीम वीरेन्द्र सहवाग की गेंद पर 45 रन बना कर आउट हुए. महमदुल्लाह का अर्धशतक पूरा हुआ. तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश की पारी 242 रन पर पूरी हो गई. इसके बाद भारत ने खेलना शुरू किया है. दूसरे दिन के खेल को ख़राब रौशनी के कारण बीच में ही रोक देना पड़ा. सोमवार को खेल की शुरुआत भी कोहरे के कारण 90 देर से हुई थी.

भारत की पहली पारी 243 पर सिमट गई थी. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ यह भारत का अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है. चटगांव टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने दबाव में खेलते हुए भी अपनी शानदार 44वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. लेकिन भारत की पहली पारी 243 रन पर ही सिमट गई.

मध्यक्रम के बल्लेबाज़ तेंदुलकर ने उस वक़्त नॉट आउट 105 रन की शानदार पारी खेली, जब उनकी टीम को रनों की ज़रूरत थी. ख़ासकर तब, जब रविवार को बांग्लादेश के सधे हुए आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज़ बिखर कर रह गए.

सोमवार को भारत ने आठ विकेट पर 213 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन उसके बाक़ी बचे दो विकेट भी आठ ओवरों में गिर गए. स्पिनर शाकिब अल हसन और तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन को पांच पांच विकेट मिले. शाकिब ने 62 रन देकर छठी बार किसी टेस्ट में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए. वहीं शहादत ने 71 रन देकर तीसरी बार एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे