1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहरीन में इमरजेंसी की घोषणा

१५ मार्च २०११

बहरीन के सरकारी टीवी ने खबर दी है कि शाह ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. शाह ने सेना प्रमुख को सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए. अमेरिका ने खाड़ी देशों से बहरीन की जनता के अधिकारों का सम्मान करने के लिए कहा है.

https://p.dw.com/p/10ZMR
तस्वीर: AP

इमरजेंसी की अटकलों के बीच सऊदी अरब के सैनिकों के बहरीन में आने कि रिपोर्टें नया विवाद खड़ा कर रही हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने बताया कि अमेरिका को जानकारी मिल चुकी है कि सऊदी सेना बहरीन जा रही है. कार्ने ने क्षेत्रीय साझेदारों से अपील की है कि बहरीन की जनता के अधिकारों को समझा जाना चाहिए और आपसी बातचीत को बढ़ावा देने के रास्ते पर जाना चाहिए. "अहम बात यही है कि हमारे सिद्धांत बहरीन सहित अन्य देशों पर भी लागू होते हैं और इसीलिए हम संयम की अपील कर रहे हैं."

अमेरिका ने कहा है कि अहिंसा का सहारा लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

NO FLASH Unruhen in Bahrain
तस्वीर: picture alliance/dpa

अपनी मांगों और विरोध का प्रदर्शन करने की आजादी मिलनी चाहिए और राजनीतिक प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी तय होनी चाहिए. "हमारा यह विश्वास है कि क्षेत्रीय स्थिरता संवाद और राजनीतिक सुधारों के रास्ते ही आएगी. अगर लोगों की आवाज को दबाया जाता है तो फिर इससे नुकसान होगा."

संयम का परिचय दें

अमेरिका ने सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों से अपील की है कि संयम का परिचय देना चाहिए और लोगों के रोष का जवाब देने के लिए राजनीतिक संवाद की शुरुआत होनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भाषण में कहा है कि राजनीतिक प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी नहीं होने के चलते ही जनता अलग थलग महसूस करती है.

NO FLASH Golfstaaten senden Streitkräfte nach Bahrain
तस्वीर: picture alliance/dpa

बहरीन कई हफ्तों से सत्ता विरोधी प्रदर्शनों की लपेट में है और राजधानी मनामा के वित्तीय केंद्र पर प्रदर्शनकारी जमा है. लोग बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से हताश हैं और मिस्र, ट्यूनीशिया की तरह बहरीन में भी सत्ता के पलटने की उम्मीद कर रहे हैं.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि सऊदी सेना विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए बहरीन आ रही है. बहरीन में विपक्षी दलों ने इसे कब्जा बताते हुए इसकी घोर निंदा की है. रिपोर्टों के मुताबिक 1,000 सैनिक बहरीन की ओर आ रहे हैं लेकिन अभी तक बहरीन सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें