1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन क्यों नहीं आईं प्रियंका

१९ फ़रवरी २०११

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सात खून माफ को बर्लिन में दुनिया के मशहूर फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. यह किसी भी स्टार के लिए सम्मान की बात होती. लेकिन प्रियंका बर्लिन आई ही नहीं.

https://p.dw.com/p/10KTJ
तस्वीर: UNI

शायद प्रियंका चोपड़ा के लिए सम्मान से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म की व्यवसायिक सफलता है. इसलिए जब उनकी फिल्म सात खून माफ को 61वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में दिखाया जा रहा था तब वह भारत में फिल्म के प्रचार में जुटी थीं.

बर्लिन में गुरुवार को जीरो डिग्री तापमान में बड़ी तादाद में लोग फ्रीडरिषश्टाट पैलेस के बाहर खड़े थे. पैलेस में सात खून माफ का प्रीमियर चल रहा था और लोग प्रियंका चोपड़ा की एक झलक पाना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि फैन्स को बताया गया कि प्रियंका तो प्रीमियर में आई ही नहीं.

Bollywood Star Shah Rukh Khan in Berlin Flash-Galerie
डॉन-2 की शूटिंग के लिए बर्लिन में प्रियंका और शाहरुखतस्वीर: DW

फेस्टिवल के पैनोरमा सेक्शन में दिखाई गई सात खून माफ के निर्देशक विशाल भारद्वाज के अलावा कलाकार अन्नु कपूर और विवियन शाह प्रीमियर में मौजूद रहे. वैसे इस तरह की बातें कही जा रही हैं कि प्रियंका जर्मनी नहीं आ पाईं क्योंकि वह अपने खिलाफ आयकर अधिकारियों की जांच में व्यस्त हैं. लेकिन विशाल भारद्वाज कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि प्रियंका के खिलाफ कर चोरी के आरोपों का फिल्म पर कोई असर होगा. इनका प्रियंका के जर्मनी न आने से भी कोई लेना देना नहीं है."

विशाल भी जर्मनी में प्रीमियर होते ही मुंबई दौड़ लिए ताकि भारत के लोगों को फिल्म देखने के लिए कह सकें. उन्हें उम्मीद है कि चर्चित फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर से इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी और ज्यादा लोग फिल्म देखने आएंगे.

सात खून माफ रस्किन बॉन्ड की कहानी सुजैनाज सेवन हंस्बेंड्स पर आधारित है. फिल्म में सुजैना एना मैरी (प्रियंका चोपड़ा) सात बार शादी करती है और अपने सभी पतियों का कत्ल कर देती है. कहानी कुल 35 साल में फैली है.

प्रियंका को कमीने फिल्म में अपने रोल के बाद जर्मनी में खासी चर्चा मिली थी. हाल ही में जब वह बर्लिन में फिल्म डॉन-2 की शूटिंग कर रही थीं तब भी उन्हें यहां काफी नए फैन्स मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें