1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं सानिया

२४ मई २०११

भारत की सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जर्मनी की क्रिस्टिना बारोएस को आसानी से हरा दिया है. उन्होंने सीधे सेटों में जीत हासिल करके सिर्फ सवा घंटे में अगले दौर में कदम रखा.

https://p.dw.com/p/11MOp
तस्वीर: UNI

विश्व में 72वीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा ने जर्मनी की 73वीं वरीयता वाली बारोएस को 6-3, 6-3 से पराजित किया. मैच के दौरान सानिया ने सधे हुए शॉट्स लगाए और वह आत्मविश्वास से भरी दिख रही थीं. दूसरी तरफ जर्मन खिलाड़ी ने बहुत जल्दी घुटने टेक दिए.

कभी शीर्ष के 30 खिलाड़ियों में जगह बना चुकी सानिया मिर्जा 2005 के यूएस ओपन में चौथे दौर में पहुंच गई थीं. लेकिन उसके बाद से ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. 2009 के बाद वह किसी भी स्लैम के तीसरे दौर तक भी नहीं पहुंच पाई हैं. इस बार भी अगले दौर में उनका कड़ा मुकाबला होने वाला है. उन्हें 12वीं वरीयता वाली पोलैंड की अगनीशका रडवांसका से भिड़ना है.

Commonwealth Games Indien Tennis Sania Mirza
तस्वीर: AP

जीत के बाद सानिया खुश हैं, "पिछले साल मैं साढ़े पांच महीने टेनिस से दूर रही. लोगों ने मुझे बाहर कर दिया था और डॉक्टरों का कहना था कि शायद मैं अपनी चोट की वजह से दोबारा कभी टेनिस न खेल पाऊं. जब कहा जा रहा था कि मैं कभी खेल ही नहीं पाऊंगी, ऐसे मौके पर जीत हासिल करना तो बोनस जैसा है. मैं बहुत खुश हूं. मुझे टेनिस खेलने से प्यार है और मैं मुकाबला करना चाहती हूं."

भारत की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने 77 प्रतिशत अंक पहली सर्विस में बटोरे, जबकि उन्हें नौ बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक करने का मौका मिला, जिसमें उन्हें चार में कामयाबी मिली. शुरू में दोनों खिलाड़ी आराम से खेल रहे थे लेकिन सबसे पहले सानिया ने सर्विस ब्रेक करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने सेट आसानी से 34 मिनट में जीत लिया.

दूसरे सेट में भी उन्हें बढ़त मिल गई और सानिया ने 75 मिनट में मैच खत्म कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी