1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल की जीत से रेड बुल को डबल मजा

८ मई २०११

जर्मन फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल ने तुर्की ग्रां प्री जीत ली है. इस सीजन में फेटल ने यह तीसरी रेस जीती है. फेटल की जीत के साथ रेड बुल को डबल खुशी मिली. रेड बुल के दूसरे चालक मार्क वेबर दूसरे स्थान पर.

https://p.dw.com/p/11Bi3
सीजन में तीसरी जीततस्वीर: dapd

तीसरे नंबर पर फरारी के फर्नांडो ओलोंसो रहे. फेटल को 58 लैप वाले कुल 309.396 किलोमीटर पूरा करने के लिए एक घंटा 30 मिनट और 17.558 सेकंड लगे. शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान फेटल की कार क्रैश में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. जीत के बाद फेटल ने टीम को धन्यवाद दिया. "इसी बारे में कह रहा हूं कि हमने रेस को शुरू से आखिर तक नियंत्रण में रखा." शुरुआत में निको रोसबर्ग ने फेटल को पछाड़ने की कोशिश की लेकिन फिर फेटल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

Flash-Galerie Formel 1 Sebastian Vettel Sieg 08.05.2011
तस्वीर: AP

फेटल के सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी लुइस हैमिल्टन टायर बदलते समय काफी पीछे हो गए क्योंकि क्रू को पेंचें कसने में ज्यादा समय लगा. दूसरे नंबर पर आए मार्क वेबर भी एक बार ओलोंसो से पिछड़ गए लेकिन वह फिर से दूसरे नंबर पर लौट आए. फेटल आराम से आगे बने हुए थे और इतने आराम में रहे कि रेस खत्म करते करते अपनी रणनीति को बदलने में भी सफल रहे. जर्मनी के बाकी ड्राइवर निको रोसबर्ग पांचवें, जेन्सन बटन छठे स्थान पर रहे. अगली ग्रां प्री स्पेन के बार्सिलोना में 22 मई को होने वाली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी