1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़्रांकफ़ुर्ट का है फ़साना

२१ अगस्त २००९

दो रेकार्ड आइनट्राख़्ट फ़्रांकफ़ुर्ट के लंबे समय तक बने रहेंगे. पहली बात कि क्लब की टीम के खिलाड़ी कार्ल हाइन्त्ज़ क्योर्बेल 1972 से 1991 तक बुंडेसलीगा के 602 खेलों में भाग ले चुके हैं. इस समय के दौरान टीम में 15 कोच आए.

https://p.dw.com/p/JFpj
क्लब का लोगो

दूसरा रेकार्ड इतना ख़ूबसूरत नहीं है. 20 अगस्त, 1985 से 25 अगस्त, 1987 तक यह क्लब बाहर खेले गए हर मैच में हारता रहा है. कुल मिलाकर 32 मैच.

वैसे आइनट्राख़्ट फ़्रांकफ़ुर्ट की एक लंबी परंपरा है. सन 1899 में इस क्लब की स्थापना की गई. बुंडेसलीगा बनने से पहले 1959 में वह एक बार लीग चैंपियन भी बन चुका था. बुंडेसलीगा की स्थापना के बाद, यानी 1964 से फिर ऐसा नहीं हो सका. लेकिन डीएफ़बी कप में उसे चार बार कामयाबी मिल सकी है. और 1980 में वह यूरोपीय स्तर पर उएफ़ा कप भी जीत चुका है.

पिछले दस सालों में वह दो बार बुंडेसलीगा से दूसरी लीग में गिरा है, एक बार एक साल व एक बार दो साल के लिए. 90 के दशक से इस क्लब को खेल के साथ-साथ आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस बीच उसकी आर्थिक स्थिति फिर सुदृढ़ हो चुकी है.

क्लब के इस वक्त 14,600 सदस्य हैं, उसके पास एक आलीशान स्टेडियम है, कोमर्त्सबांक आरेना, जहां 51,500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.

पिछले सत्र में बुंडेसलीगा तालिका में यह क्लब 13वें स्थान पर रहा. इस वर्ष हालत काफ़ी अच्छी दिख रही है. पहले खेल में जीत के बाद दूसरा मैच ड्रॉ रहा. इस प्रकार चार अंकों के साथ वह पांचवें स्थान पर है.

लेखक: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन:एस जोशी