1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ोर्स इंडिया ने फ़ॉर्मूला वन में रचा इतिहास

३० अगस्त २००९

विजय माल्या की फ़ोर्स इंडिया टीम ने फ़ॉर्मूला वन फ़र्राटा रेस में इतिहास रचते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह पहला मौक़ा है, जब भारतीय टीम को अंक और पोडियम पर जगह मिली हो. राइकोनन ने बेल्जियम ग्रां प्री जीती.

https://p.dw.com/p/JLgW
पोडियम पर फ़ोर्स इंडियातस्वीर: AP

इटली के तजुर्बेकार ड्राइवर जानकार्लो फिसिकेला ने इतिहास रचते हुए बेल्जियम की ग्रां प्री में अपनी टीम को दूसरे नंबर पर ला खड़ा किया, जिसके साथ ही फ़ोर्स इंडिया को पहली बार फ़ॉर्मूला वन के पोडियम पर जगह मिल पाई. टीम को इसके साथ ही पहली बार कोई अंक मिला. पोल पोज़ीशन पर रेस शुरू करने वाले फिसेकेला हालांकि फ़िनलैंड के किमी राइकोनन को नहीं पछाड़ पाए, जिन्होंने बेल्जियम के स्पा शहर का ग्रां प्री जीत लिया.

फ़ोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल 11वें नंबर पर आए. फ़ोर्स इंडिया भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की टीम है.

Formel 1 in Spa Siegerehrung Flash-Galerie
राइकोनन की विजयतस्वीर: AP

हालांकि इस रेस की शुरुआत बेहद नाटकीय अंदाज़ में हुआ, जब इस सीज़न में लीड कर रहे ब्रिटेन के जेनसन बटन और पिछले साल के चैंपियन लेविस हैमिलटन दोनों ही पहले लैप में ही बाहर हो गए. इनकी गाड़ियों ने ट्रैक पर से संतुलन खो दिया और इन्हें मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा. इसके बाद मुख्य मुक़ाबला पोल पोज़ीशन लेकर रेस शुरू करने वाले फ़ोर्स इंडिया के फिसिकेला और किमी राइकोनन के बीच ही रहा, लेकिन आख़िरी दौर में जर्मनी के सेबेस्टियन फ़ेटेल ने भी जान झोंक दिया और तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

इस तरह फ़रारी टीम को पहला, फ़ोर्स इंडिया को दूसरा और रेड बुल को तीसरा स्थान नसीब हुआ.

हालांकि सीज़न में अभी भी ब्राउन जीपी के ड्राइवर बटन ही सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि उनके साथी ड्राइवर ब्राज़ील के रुबेन्स बारीकेलो दूसरे नंबर पर हैं. फ़ेटेल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Formel 1 Sebastian Vettel Flash-Galerie
फ़ेटेल रहे तीसरे नंबर परतस्वीर: AP

शनिवार को क्वालिफ़ाइंग रेस में भी बहुत कुछ हुआ था और रविवार की फ़ाइनल रेस में भी. हालांकि पोल पोज़ीशन वाले फिसिकेला ने साफ़ शुरुआत की लेकिन उनके पीछे फ़र्राटा भरती गाड़ियां ख़ुद पर क़ाबू नहीं रख पाईं. सबसे पहले किमी राइकोनन की फ़रारी कूबिका के बीएमडब्ल्यू से टकरा गई और इसके बाद तो रेनां चलाने वाले फ्रांसीसी रोमान ग्रोसयां और टोरो रोसो टीम के जेम अलगुसॉरी की गाड़ियां बटन और हेमिलटन से टकरा गईं. अफ़रा तफ़री के बीच रेस आगे बढ़ी.

कुल 44 लैप वाली इस रेस के पांचवें लैप में राइकोनन ने फ़ोर्स इंडिया के फिसिकेला को पछाड़ दिया और इसके बाद उन्होंने कमोबेश अपनी बढ़त बनाए रखी. पूरी रेस के दौरान इटली के फ़िसिकेला ने बेहतरीन कार ड्राइव की और किसी की नज़रें इस ड्राइवर पर लगी रहीं. फ़िसिकेला के लिए फ़ायदे की बात यह है कि अगला रेस इटली में होना है, जो उनका होम ट्रैक है. इस सीज़न में अभी पांच रेस और होने बाक़ी हैं.

फ़ोर्स इंडिया को इस कामयाबी के साथ आठ अंक मिले हैं. उसने अंक तालिका में जगह तो बना ली है लेकिन सबसे आगे चल रहे बटन के 72 अंक हैं, जबकि बारीकेलो के 56. बची हुई पांच रेसों में फ़ोर्स इंडिया बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस जोशी