1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरीदाबाद में विमान हादसे में 10 की मौत

२६ मई २०११

दिल्ली के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. खराब मौसम के चलते विमान फरीदाबाद के घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरा. हादसा बुधवार देर रात हुआ.

https://p.dw.com/p/11OGp
Pakistani volunteers and firefighters struggle to extinguish a fire at the site of a plane crash in Karachi, Pakistan on Sunday, Nov. 28, 2010. A cargo plane crashed into a housing complex in Pakistan's largest city soon after takeoff Sunday, setting off a huge blaze. The aircraft had eight crew on board, the civil aviation authority said. (AP Photo/Shakil Adil)
तस्वीर: AP

विमान का मेडिकल एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था, जो एक मरीज को पटना से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ला रहा था. इस चार्टर्ड विमान में सात लोग मौजूद थे, जिनकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विमान जिन दो घरों पर गिरा वहां रहने वाली तीन महिलाएं की भी जान चली गई.

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर पीके अग्रवाल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि खराब मौसम के कारण विमान का आठ हजार फीट की ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ गया. दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि जिस समय विमान ने अपना नियंत्रण खोया उस समय धूल भरी आंधी चल रही थी.

दुर्घटनास्थल के करीब रहने वाले एक व्यक्ति हनुमान सिंह ने एनडीटीवी को बताया, "मैं सो रहा था जब जोर से आवाज हुई. हमें लगा कि बम विस्फोट हुआ है और हम घर से बाहर भागे."

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विमान में दो पायलटों समेत दो डॉक्टर मौजूद थे. मरीज के छात्र होने के बारे में बताया जा रहा है जो हेपेटाइटिस के कारण कोमा में चला गया था उस इलाज के लिए राजधानी दिल्ली लाया जा रहा था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी