1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोप सहित पूरी दुनिया ने की भट्टी की हत्या की निंदा

३ मार्च २०११

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मंत्री शहबाज भट्टी की हत्या की पोप सहित पूरी दुनिया ने निंदा की है. जर्मनी, अमेरिका और भारत जैसे देशों ने इसे बेहद अफसोसनाक बताया है, जबकि पाकिस्तान ने हमलावरों पर कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई है.

https://p.dw.com/p/10Sg6
तस्वीर: picture alliance/dpa

ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले भट्टी की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके बाद पोप बेनेडिक्ट 16वें ने इसकी निंदा की. पोप के प्रवक्ता फेडेरिको लोम्बार्डी ने कहा, "यह नए तरह का आतंकवाद है, जो बेहद गंभीर है."

उन्होंने कहा, "हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं और इस कुकृत्य की निंदा करते हैं. हम पाकिस्तान में रह रहे ईसाई समुदाय के लोगों के साथ हैं."

इंग्लैंड में केंटबरी चर्च के आर्चबिशप रोवान विलियम्स ने पाकिस्तान से कहा कि वह ईसाइयों की रक्षा करे. उन्होंने कहा, "हमें यह जान कर बेहद सदमा पहुंचा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शहबाज भट्टी की हत्या कर दी गई है. इस घटना से पाकिस्तान में ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल उठेंगे. हम पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि जो लोग इस हमले के जिम्मेदार हैं, उनके साथ न्याय किया जाए."

Pakistan Shahbaz Bhatti Minister für Minderheitsfragen ermordet
तस्वीर: AP

पाकिस्तान की कुल आबादी का करीब तीन फीसदी हिस्सा गैर मुस्लिमों का है.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस हत्या की निंदा की है. ओबामा ने कहा, "मैं पाकिस्तान के मंत्री शहबाज भट्टी की हत्या की खबर सुन कर बेहद दुखी हूं. मैं हिंसा की इस घटना की शिद्दत से भर्त्सना करता हूं."

भट्टी की इस्लामाबाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई. वह पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून का विरोध कर रहे थे. इसी तरह के मामले में जनवरी में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की भी उनके बॉडीगार्ड ने हत्या कर दी थी. वह पाकिस्तान कैबिनेट में इकलौते ईसाई मंत्री थे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी भट्टी की हत्या की निंदा की. उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करे, देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के कदम उठाए और सहनशीलता को बढ़ावा दे.

जर्मनी ने भी पाकिस्तानी मंत्री की हत्या की निंदा की है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कहा, "जर्मन सरकार इस हमले की निंदा करती है और मारे गए मंत्री के परिवार वालों के शोक में शामिल है."

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "हम मारे गए मंत्री के परिवार वालों के प्रति अफसोस प्रकट करते हैं. हम इस अपराध की पुरजोर निंदा करते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें