वायरल वीडियो: गलती से कार को लगाई आग
८ जनवरी २०१६हालांकि वीडियो पर टाइमस्टैंप दिखा रहा है कि यह वीडियो 2013 का है लकिन यूट्यूब पर इसे 4 जनवरी 2016 को अपलोड किया गया. अपलोड करते के साथ ही वीडियो वायरल हो गया. तीन दिन के अंदर इसे 1,70,000 से ज्यादा बार देखा गया.
वीडियो रूसी शहर सुरुत का है जिसमें आप देख सकते हैं कि अपनी कार में ईंधन भर रही महिला लाइटर जलाकर टैंक के इतना पास ले आई कि टैंक ने आग पकड़ ली.
इस पर चर्चा कर रहे कुछ लोगों का अंदाजा यह भी है कि महिला लाइटर की रोशनी से देखना चाह रही होगी कि टैंक अभी कितना खाली है. उसको अंदाजा नहीं हुआ कि टैंक के करीब भी आग को ले जाना इतना खतरनाक हो सकता है.
साइबेरियन टाइम्स के मुताबिक महिला बिना चोट के वहां से बच निकलने में कामयाब रही. कार का पेंट खराब हो गया और पंप का नोजल खराब हो गया. जिसका मतलब है कि जल्द ही पेट्रोल पंप के स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया और भारी नुकसान से बच गए.
एसएफ/आईबी (यूट्यूब)